Lifestyle

योग का मज़ा बढ़ जाएगा दोगुना, जब पहनेंगी Celebs जैसे स्टाइलिश Outfits

Image credits: instagram

ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप एंड शॉर्ट्स

योग के दौरान आरामदायक और स्ट्रेचिबल आउटफिट्स पहनना बहुत जरूरी है। स्टाइलिश लुक के लिए जाह्नवी के वार्डरोब से ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप एंड शॉर्ट्स का आइडिया लिया जा सकता है।

Image credits: instagram

लेदर शॉर्ट्स

स्पोर्ट्स ब्रा के साथ लेदर शॉर्ट्स का कॉम्बिनेशन कम ही देखने को मिलता है। आप जिम या फिर योग के दौरान लेदर शॉर्ट्स लुक अपनाकर देख सकती हैं। 

Image credits: instagram

नॉन पैडेड ब्रा एंड लैगिंग

स्पोर्ट्स ब्रा पैडेड और नॉन पैडेड दोनों तरह की आती हैं। आप अपनी कंफर्ट के हिसाब से योग के दौरान स्पोर्ट्स ब्रा और एंकल लेंथ लैगिंग चुन सकती हैं।

Image credits: instagram

जिओमेट्रिक प्रिंटेड एंकल लेंथ लैगिंग

लुक को चार गुना ज्यादा हॉट दिखाना है तो प्लेन के बजाय जिओमेट्रिक प्रिंट की लैगिंग के साथ स्पोर्ट्स ब्रा कैरी कर सकती हैं। आपको आसानी से ऐसी लैगिंग 1500 रु में मिल जाएंगी।

Image credits: instagram

लूज टी-शर्ट विद शॉर्ट्स

स्पोर्ट्स ब्रा जिन लड़कियों को पहनना नहीं पसंद है वो लूज टी-शर्ट के साथ शॉर्ट्स या फिर लैगिंग भी कैरी कर सकती हैं। योग के दौरान दूसरों नहीं बल्कि अपनी पसंद के आउटफिट्स चुनने चाहिए। 

Image credits: instagram

योग में खुले बालों से करें परहेज

योग के आउटफिट्स भले ही आरामदायक हो लेकिन आपके खुले बाल प्रॉब्लम खड़ी कर सकते हैं। आप आलिया भट्ट की तरह अप बन या फिर पोनी टेल बना सकती हैं। 

Image credits: instagram

योगा जंप सूट

योग के दौरान जंप सूट पहनना काफी आरामदायक होता है। आपको योगा जंपसूट आसानी से 1500 रु में आनलाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest

बैकलेस ब्लाउज नहीं पसंद, बिना हिचक के बनावाएं ये 8 Trendy Blouse

गार्डन-गार्डन हो जाएगा दिल,स्टाइल करें Shraddha Arya जैसे 8 Blouse

निर्जला एकादशी में पहनें विष्णू को प्रिय पीली साड़ी,लगेंगी बेहद प्यारी

दिल खोलकर खाएंगी फूफीजान, 10 मिनट में तैयार करें 7 इजी स्नैक्स रेसिपी