Lifestyle
योग के दौरान आरामदायक और स्ट्रेचिबल आउटफिट्स पहनना बहुत जरूरी है। स्टाइलिश लुक के लिए जाह्नवी के वार्डरोब से ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप एंड शॉर्ट्स का आइडिया लिया जा सकता है।
स्पोर्ट्स ब्रा के साथ लेदर शॉर्ट्स का कॉम्बिनेशन कम ही देखने को मिलता है। आप जिम या फिर योग के दौरान लेदर शॉर्ट्स लुक अपनाकर देख सकती हैं।
स्पोर्ट्स ब्रा पैडेड और नॉन पैडेड दोनों तरह की आती हैं। आप अपनी कंफर्ट के हिसाब से योग के दौरान स्पोर्ट्स ब्रा और एंकल लेंथ लैगिंग चुन सकती हैं।
लुक को चार गुना ज्यादा हॉट दिखाना है तो प्लेन के बजाय जिओमेट्रिक प्रिंट की लैगिंग के साथ स्पोर्ट्स ब्रा कैरी कर सकती हैं। आपको आसानी से ऐसी लैगिंग 1500 रु में मिल जाएंगी।
स्पोर्ट्स ब्रा जिन लड़कियों को पहनना नहीं पसंद है वो लूज टी-शर्ट के साथ शॉर्ट्स या फिर लैगिंग भी कैरी कर सकती हैं। योग के दौरान दूसरों नहीं बल्कि अपनी पसंद के आउटफिट्स चुनने चाहिए।
योग के आउटफिट्स भले ही आरामदायक हो लेकिन आपके खुले बाल प्रॉब्लम खड़ी कर सकते हैं। आप आलिया भट्ट की तरह अप बन या फिर पोनी टेल बना सकती हैं।
योग के दौरान जंप सूट पहनना काफी आरामदायक होता है। आपको योगा जंपसूट आसानी से 1500 रु में आनलाइन मिल जाएंगे।