Hindi

ईद पर दिखेंगी हसीन अगर पहन लिए Hania Amir के 10 Suit Design

Hindi

पाकिस्तानी सूट डिजाइन

हानिया आमिर ने ब्लू लॉन्ग पाकिस्तानी सूट वियर किया है। जिसमें गोल्डन एब्रॉडरी हो रखी है। पैंट ज्यादा घेरदार नहीं है आउटफिट का लुक खिलकर आ रहा है। ईद पर आप ये सूट वियर कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

व्हाइट शरारा सूट

Eid पर हैवी लुक के लिए व्हाइट शरारा सूट भी चुन सकती हैं। रंग फेयर हैं तो इस बार रेड-ब्लैक की जगह हानिया जैसा व्हाइट सूट गोल्डन जूलरी के साथ पेयर सबसे अलग दिख सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

प्लेन सिंपल सूट डिजाइन

ईद इस बार गर्मी में पड़ने वाली है तो हानिया की तह प्लेन सिंपल सूट भी पहन सकती हैं। मल्टीकलर के फैब्रिक में आप टेलर डिजाइन सिलवा सकती हैं। हैवी लुक के लिए लॉन्ग पर्स कैरी करें।

Image credits: insta
Hindi

रेड पंजाबी सूट डिजाइन

ससुराल में पहली ईद है तो हानिया आमिर की तरह हैवी एंब्रॉयरी रेड पंजाबी सूट कैरी करें। गर्मी में जूलरी की जगह केवल इय़ररिंग्स पहनें बन और हैंडबैग कमाल का लुक देंगे।

Image credits: insta
Hindi

गरारा सूट

ईद पर हानिया आमिर का गलाबंद शरारा सेट भी ट्राई कर सकती हैं। हैवी एंब्रऑडरी से कढ़े सूट को कलीदार शरारा दिया गया है जो ग्लैम लुक दे रहा है।

Image credits: insta
Hindi

हैवी प्लाजो सूट

ईद पर कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो हानिया आमिर का हैवी प्लाजो सूट परफेक्ट है। आप वी नेक लॉन्ग कुर्ती को ढीले प्लाजो संग वियर सकती हैं। कंट्रास्ट दुपट्टा अलग लुक देना का काम करेगा।

Image credits: insta
Hindi

ट्रैंडी लेटेस्ट सूट डिजाइन

ग्रीन-ग्रे कलर के सूट आजकल खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप भी हानिया आमिर की तरह ऐसा सूट चुन सकती हैं। गले में राउंड डिजाइन और चोकर नेकलेस रॉयल लुक देंगे। 

Image credits: insta
Hindi

पाकिस्तानी लूज सूट डिजाइन

पाकिस्तानी लूज सूट डिजाइन का क्रेज बढ़ गया है। अगर प्रेगनेंट है या फिर वेट ज्यादा है तो ये सूट परफेक्ट फिगर देने के साथ ग्रेसफुल लगते हैं।  3-4 हजार में ऐसे सूट मिल जाएंगे।

Image credits: insta
Hindi

बंधनी कॉलर नेक सूट डिजाइन

हानिया आमिर ने बंधनी फेब्रिक पर कॉलर नेक सूट पहना है जो रॉयल लुक दे रहा है। इफ्तार पार्टी के लिए इसे ऑप्शन बना सकती हैं। ये यूनिक होने के साथ गॉर्जियस लुक देते हैं।

Image credits: insta

राजघराने की रानी जैसी आएगी फीलिंग, ट्राय करें अदिति राव के अनारकली सूट

पार्टी में दिखेगा स्वैग जब कैरी करेंगी Alia Bhatt के 10 Earrings

नेशनल क्रश तृप्ति डीमरी के स्टाइलिश ब्लाउज बना देंगे दीवाना....

इफ्तार पार्टी में लगेंगी कयामत , जब पहनेंगी कृति सेनन के कुरता सेट