स्मॉल ब्रेस्ट दिखने लगेंगे शेप में, वियर करें Neha Sshetty के 8 Blouse
Hindi

स्मॉल ब्रेस्ट दिखने लगेंगे शेप में, वियर करें Neha Sshetty के 8 Blouse

सीक्वेंन प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
Hindi

सीक्वेंन प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

सीक्वेन साड़ी के साथ स्मॉल ब्रेस्ट में एक्पोजर लुक के लिए सीक्वेंन प्लंजिक नेकलाइन ब्लाउज कैरी करें। इस लुक के साथ ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी करें। 

Image credits: INSTAGRAM/Neha Sshetty
बैकलेस डोरी डिजाइन ब्लाउज
Hindi

बैकलेस डोरी डिजाइन ब्लाउज

सॉटन साड़ी के साथ बैकलेस डोरी डिजाइन ब्लाउज खूब फबते हैं। आप प्लेन साड़ी के साथ एम्ब्रेलिस्ड ब्लाउज टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM/Neha Sshetty
नूडल स्ट्रेप ब्लाउज
Hindi

नूडल स्ट्रेप ब्लाउज

सीक्वेन साड़ी के साथ थिन स्ट्रेप वाली ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ साड़ी की पल्लू में प्लीट बनाएं। 

Image credits: INSTAGRAM/Neha Sshetty
Hindi

ट्यूब डिजाइन ब्लाउज

ऑफशोल्डर ब्लाउज सिंपल लुक को भी काफी स्टाइलिश बना देते हैं। ट्यूब ब्लाउज चुनते समय फिटिंग का खास ध्यान रखें ताकि बाद में दिक्कत न हो। 

Image credits: INSTAGRAM/Neha Sshetty
Hindi

बैक डीप यू नेक ब्लाउज

एम्ब्रॉडरी ब्लाउज के साथ बैक डीप यू नेक ब्लाउज और साथ में डोरी का लुक बहुत अच्छा लगता है। साथ में मैचिंग ईयररिंग्स पहन आप गॉर्जियस दिख सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM/Neha Sshetty
Hindi

कट आउट ब्लाउज

एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज को खास बनाने के लिए उससे कटआउट डिजाइन स्टिच कराया जा सकता है। ऐसे ब्लाउज साड़ी के साथ भी स्टाइलिश लुक देते हैं। 

Image credits: INSTAGRAM/Neha Sshetty
Hindi

एम्बेलिस्ड स्ट्रेप ब्लाउज

पार्टीवियर लुक के लिए आप लहंगे या फिर साड़ी के साथ एम्बेलिस्ड स्ट्रेप ब्लाउज पहनें। डीप नेकलाइन आपके लुक में चार चांद लगा देगी।

Image credits: INSTAGRAM/Neha Sshetty
Hindi

जरी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

किसी त्योहार या फिर शादी फंक्शन में आप रेड जरी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज पहन दुल्हन जैसी दिख सकती हैं। आप लाल लहंगे या साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज पहनें। 

Image credits: INSTAGRAM/Neha Sshetty

चटकारें लेकर ये 10 डिश खाती Nita Ambani,एक तो हद से ज्यादा फेवरेट

बूढ़ी कहने की नहीं होगी हिम्मत! 60 में वियर करें Neena Gupta सी साड़ी

चिलचिलाती गर्मी में नहीं बिगड़ेगा स्टाइल,कैरी करें 10 Pakistani Suit

कहीं मुंह में आ न जाए पानी!बिना इन 8 डिश के अधूरी है आपकी नेपाल यात्रा