शादी के बाद पहनें Anjali सी 7 हल्की साड़ियां,लट्टू हो जाएंगे पतिदेव
Image credits: instagram/anjali
एम्ब्रॉयडरी वर्क नेट साड़ी
सिल्वर एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजी नेट साड़ी का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। आप पाउडर ब्लू की बजाय रेड या महरून कलर की नेट साड़ी चूज कर सकती हैं।
Image credits: instagram/anjali
इंडो वेस्टर्न साड़ी
पार्टीवियर लुक के लिए आप हैवी साड़ी से अलगर इंडो वेस्टर्न लुक ट्राई कर सकती हैं। सीक्वेन वर्क के साथ एक्पोजर ब्लाउज लुक नई दुल्हन पर खूब जंचेगा।
Image credits: instagram/anjali
कटआउट ऑर्गेंजा साड़ी
बेबी पिंक कटआउट वर्क ब्लाउज और कटआउट ऑर्गेंजा साड़ी किसी फंक्शन के लिए परफेक्ट लुक है। आपको ऐसी साड़ियां आसानी से 700 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएंगी।
Image credits: instagram/anjali
थ्रेड एम्ब्रॉयडरी साड़ी
थ्रेड एम्ब्रॉयडी वर्क की साड़ियां रॉयल लुक देती हैं। अपने पसंदीदा रंग में फ्लोरल लुक वाली एम्ब्रॉयडरी पहन आप अप्सरा लगेंगी। साथ में लंबा नेकलेस टीमअप करें।
Image credits: instagram/anjali
ऑर्गेंजा साड़ी
गर्मियों में फ्रेशनेस के लिए आप कटआउट गोटापट्टी वाली ऑर्गेंजा साड़ी से लुक पूरा कर सकती हैं। झीनी साड़ियों के साथ हमेशा स्टेटमेंट ब्लाउज वियर करें तभी आपका लुक एकदम निखरकर आएगा।
Image credits: instagram/anjali
गोल्डन बॉर्डर साड़ी
नई दुल्हन पर बूटा प्रिंट बॉर्डर वाली सिल्क साड़ियां भी खूब जंचती हैं। ऐसी साड़ी के साथ ड्रॉप ईयररिंग्स और लाइट ज्वेलरी कैरी करें।
Image credits: instagram/anjali
कॉटन सिल्क साड़ी
लाइट ग्रीन रंग की कॉटन ग्रीन साड़ी आप गर्मियों में कैरी कर सकती हैं। घर में ऐसी साड़ियां बहुत राहत पहुंचाती हैं और आपकी खूबसूरती को भी इनहेंस करती हैं।