Lifestyle

हनुमान जयंती पर खुल जाएंगे भाग्य,बजरंगबली को अर्पित करें ये भोग

Image credits: Getty

23 अप्रैल को मनाई जाएगी हनुमान जयंती

इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैली को मनाई जाएगी। मान्यता है,इस दिन प्रभु को उनका पसंदीदा भोग लगाने से कष्टों और दुख दूर हो जाते हैं। तो जानते हैं बजरंगबली को क्या अर्पित कर सकते हैं।

Image credits: Getty

हमुमान जी को प्रिय बूंदी के लड्डू

हनुमान जयंती के अवसर पर आप बूंदी के लड्डू का भोग लगा सकते है। कहा जाता है जो भक्त उन्हें बूंदी का लड्डू चढ़ाता है भगवान उसकी सारे मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। 

Image credits: social media

हनुमान जयंती पर चढ़ाएं फल

आप हनुमान जी को फल भी अर्पित कर सकते हैं, खासतौर से केला,हनुमान जी को केला अत्यंत प्रिय हैं। कहा जाता है,उन्हें पीले के साथ लाल रंग के फल ज्यादा चढ़ाने चाहिए। 

Image credits: social media

केसर भात

मंगल दोष को मिटाने के लिए हनुमान जयंती पर आप केसर भात का भोग भी हनुमान जी को अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से सारे दुखों का जल्द से जल्द निदान मिलता है।

Image credits: social media

चूरमा के लड्डू

उदास रहते हैं, या फिर कहीं मन नहीं लगता तो आप हनुमान जयंती पर चूरमा क लड्डू का भोग लगा सकते हैं। हनुमान जी को ये अत्यंत प्रिय है। ऐसा करने से मन शांत रहता है। 

Image credits: social media

जलेबी

हनुमान जी को इमरती या फिर जलेबी का भोग लगाना भी शुभ माना जाता है। आप हनुमान जयंती पर इसका भोग लगा सकते हैं,कहते ऐसा करने से अन्य देवी-देवता भी खुश होते हैं।

Image credits: social media

गुड़ और चना

घर में क्लेश ज्यादा होता है तो साधक गुड़ और चना हनुमान जी को अर्पित कर सकता है। माना जाता है ऐसा करने से घर में सुख-शांति और खुशहाली आती है। 

Image credits: social media

मीठा पान

हनुमान जी को पान का बीड़ा या फिर मीठा पान भी चढ़ाया जा सकता है। मान्यता है,ऐसा करने से हर काम बिना रुकावट के संपन्न हो जाता है। 

Image credits: social media

आपके साथ ही Earth को भी फायदा पहुंचाएंगी ये 8 ईको फ्रैंडली आदतें

मुड़-मुड़कर देखेंगी सहेलियां,जब पहनेंगी Ananya Panday जैसे Blouse

Pakistan की 8 खूबसूरत जगह जिन्हें देखकर आप कहेंगे, काश बटवारा ना होता

मिल गया Hania Aamir की खूबसूरती का राज़,बिना पैसा खर्च किए चमकेगी स्किन