बेस्ट हैं मम्मा टू बी Richa Chadha के 10 एथनिक लुक्स
lifestyle Feb 09 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
मां बनने वाली है ऋषा चड्ढा
बॉलीवुड के एक और कपल के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। एक्ट्रेस ऋषा चड्ढा और अली फजल मां-बाप बनने वाले हैं। दोनों ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है।
Image credits: Social Media
Hindi
स्टाइलिश है मम्मा टू बी ऋषा चड्ढा
ऋषा चड्ढा दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अलग पहचान रखती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए ऋषा चड्ढा के स्टाइलिश एथनिक लुक लेकर आए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
रफल साड़ी
रफल साड़ी में ऋषा चड्ढा कमाल लग रही हैं। उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज और नो ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट किया है। आप भी ऐसा गेटअप रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
अनारकली सूट
अगर सूट पहनने की शौकीन हैं तो ऋषा चड्ढा का अनारकली सूट जरूर ट्राई करें। पशमीना कढ़ाई का सूट ट्रेंड में है। जिसे आप कैजुअल और इवेंट में वियर कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्कर्ट विद शर्ट
यूनिक लुक चाहिए तो ऋषा चड्ढा की तरह फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट को सॉटिन व्हाइट शर्ट और ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग पेयर करें। मिनिमल मेकअप और बन लुक में चार चांद लगाएगा।
Image credits: insta
Hindi
प्रिंटेड साड़ी
प्रिंटेड साड़ी लगभग हर किसी के पास होती है। ऐसे में आप स्लीवलेस बलाउज और बेल्ट संग प्रिंटेड साड़ी को डिफरेंट लुक दे सकती हैं। ये दिखने में ग्मैरस लगती है।
Image credits: insta
Hindi
गोल्डन साड़ी
मार्केट में गोल्डन साड़ी के कई पैर्टन आपको मिल जाएगी। एक्ट्रेस ने मिरर वर्क गोल्डन साड़ी चुनी है आप चाहे तो स्टोनवर्क गोल्डन साड़ी भी चुन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्लैक साड़ी
ब्लैक साड़ी में ऋचा चड्ढा कहर ढा रही है। आप शादी-फंक्शन के लिए इस पैर्टन की साड़ी चुन सकती है। मार्केट में इससे मिलती-जुलती साड़ी 3000 के अंदर मिल जाएगी।