Lifestyle

नाइट क्लब में प्यार,फिर ऐसे Hardik Pandya ने नताशा को किया प्रपोज

Image credits: INSTA

पॉपुलर कपल हार्दिक-नताशा

हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक पॉपुलर स्टार कपल में गिने जाते हैं। दोनों की कैमिस्ट्री फैन्स को खूब रास आती है पर  क्या आप जानते हैं दोनो की लवस्टोरी कैसे शुरू हुई?

Image credits: INSTA

14 फरवरी को हार्दिक पांड्या की वेडिंग एनिवर्सिरी

Valentine's Day के दिन हार्दिक पांड्या की वेडिंग एनिवर्सिरी मना रहे हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर पत्नी नताशा पर प्यार लुटाते हैं। दोनों की लव स्टोरी भी बेहद फिल्मी हैं। 
 

Image credits: INSTA

क्लब में हार्दिक-नताशा की मुलाकात

हार्दिक नताशा की मुलाकात पहली बार मुंबई के नाइट क्लब में हुई थी। यंहा पर नताशा हार्दिक को नहीं पहचान पाई थीं। वहीं हार्दिक की ड्रेसिंग सेंस नताशा को कुछ खास नहीं लगी। 
 

Image credits: INSTA

नताश को अजीब लगे हार्दिक पंड्या

हार्दिक से पहली मुलाकात पर नताशा ने कहा था वह कैप लगाकार गोल्ड चेन पहनकर मेरे सामने आए थे। मैं कुछ समझ नहीं पाई पहली बार में वब मुझे बेहद अजीब लगे थे।

Image credits: INSTA

पहली नजर में हुआ प्यार

हार्दिक को नताशा पहली नजर में पसंद आई थीं। नताशा सर्बिया से ताल्लुक रहती हैं। वह प्रोफेशनल डांसर और मॉडल हैं। हार्दिक ने ज्यादा समय ना लेते हुए नताशा से प्यार का इजहार किया था। 
 

Image credits: INSTA

हार्दिक के परिवार से मिली नताशा

हार्दिक नताशा को लेकर सिरीयस थे। उन्होंने नताशा को हमसफर बनाने की ठान ली थी। यही वजह थी कि उन्होंने डेटिंग के एक महीने बाद ही नताशा को फैमिली से मिलवा दिया था।

Image credits: INSTA

शादी से पहली बनीं मां

हार्दिक पांड्या और नताशा एक बेटे के मां-बाप हैं। दोनों शादी से पहले मां-बाप बन गए थे। उनके बेटे का नाम अगस्त्य है। जिसकी फोटो इंस्टा पर वह शेयर करते हैं।
 

Image credits: INSTA

दो बार रचाई शादी

हार्दिक-नताशा ने 2020 में कोविड के चलते कोर्ट मैरिज की थी लेकिन 2023 में उन्होंने हिंदू और ईसाई दोनों धर्मों के अनुसार ग्रैंड वेडिंग की थी। जिसमें बेटा अगस्त्य भी शामिल हुआ था। 

Image credits: Instagram

महफिल में लगेंगे चार चांद,जब पहनेंगी Rashami Desai के ब्लाउज

अब 500 की साड़ी में भी लगेंगी क्लासी, Try करें ये लुक

यूं मुलाकात अब शादी की बात,ऐसी रही Rakul Preet Singh की लव स्टोरी

पत्नी एयर होस्टेस,पति डिप्टी सीएम ! क्यूट लव स्टोरी है तेजस्वी यादव की