Lifestyle

किंग जैसी हार्दिक पांड्या की लग्जरी लाइफ, जानें नेटवर्थ

Image credits: INSTAGRAM

रिलेशनशिप में हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या और नताशा के अलग होने के गम से फैंस अभी उभर नहीं पाये थे कि अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि क्रिकेटर के लाइफ में नई हसीना ने एंट्री ली है।

Image credits: INSTAGRAM

जैस्मिन वालिया संग जुड़ा हार्दिक का नाम

हार्दिका पांड्या का नाम जैस्मिन वालिया संग जुड़ा रहा है। दोनों ने एक ही पूल की अलग-अलग फोटो पोस्ट की है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि जैस्मिन-हार्दिक डेट कर रहे हैं। 

Image credits: Twitter

नताशा ने लाइक की धोखे की पोस्ट

हार्दिक-नताशा का रिश्ता क्यों टूटा इस बारे में कोई खबर नहीं है लेकिन बीते दिनों नताशा ने चिटिंग की पोस्ट लाइक की थी जिसके बाद से फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। 

Image credits: Social Media

हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ

वहीं हार्दिक पांड्या ने ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है। बता दें, पर्सनल लाइफ के साथ हार्दिक कमाई को लेकर भी चर्चा में रहते हैं तो जानते हैं वह कहां से कितना पैसा कमाते हैं। 

Image credits: Instagram

91 करोड़ के मालिक हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या देश के सबसे अमीर क्रिकटर की लिस्ट में शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 91 करोड़ है। फैंस उनकी लग्जरी लाइफ से जुड़ी बाते जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।

Image credits: INSTAGRAM

BCCI के ए ग्रेड प्लेयर हार्दिक

टीम इंडिया और BCCI के लिए हार्दिक पांड्या टॉप खिलाड़ियों में है। वह ग्रेड ए में आते हैं। बीसीसीआई की ओर से उन्हें सलाना 5 करोड़ का वेतन दिया जाता है। 

Image credits: Instagram

मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक

हार्दि पांड्या MI के कैप्टन है। उन्हें मैनेजमेंट ने 15 करोड़ में खरीदा था। हालांकि 2015 में वह केवल 10 लाख में खरीदे गए थे लेकिन दमदार प्रदर्शन से उन्हें हर टीम लेना चाहती है।

Image credits: Instagram

4 करोड़ के घर में रहते हार्दिक

हार्दिक पांड्या मुंबई के वाघोडिया रोड पर स्थित पेंटहाउस में रहते है। जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ है। ये घर बेहद लग्जरी है। यहां स्वीमिंग पूल से लेकर पर्सनल थियेटर भी है। 

Image credits: Hardik Pandya – Social Media

हार्दिक पांड्या कार कलेक्शन

हार्दिक पांड्या के पास कारों का शानदार कलेक्शन है। उनके पास ऑडी ए6, लेम्बोर्गिनी हुराकैन ईवीओ, रेंज रोवर वोग,मर्सिडीज जी-वैगन, एलीट रोल्स रॉयस और स्पोर्टी पोर्श कैयेन जैसी कार हैं।

Image credits: Hardik Pandya – Social Media

ब्रांड इंडोर्समेंट से कमाते पैसा

हार्दिक पांड्या की पॉपलैरिटी दुनियाभर है। ज्यादातर कंपनियां उन्हे अपना चेहरा बनाना चाहती हैं। वह मॉन्स्टर एनर्जी,द सोल्ड स्टोर,ड्रीम11, हाला प्ले, गल्फ ऑयल को इंडोर्स करते हैं। 

Image credits: Hardik Pandya – Social Media
Find Next One