Lifestyle

15 August में बेटी लगेगी सबसे सुंदर, चुनें Ruhaanika Dhawann से 8 Look

Image credits: instagram

ग्रीन गोल्डन अनारकली

स्वतंत्रता दिवस में हरे, सफेद या फिर केसरिया रंग के गोल्डन गोटापट्टी टच वाले अनारकली सूट पहन खूबसूरत दिख सकती हैं। 

Image credits: instagram

सीक्वेन लहंगा सेट

15 अगस्त कार्यक्रम के दौरान अगर आपकी बेटी किसी सॉन्ग में पर्फॉर्मेंस देने वाली है तो एक्ट्रेस Ruhaanika Dhawann जैसा सीक्वेन लहंगा सेट पहनाएं। 

Image credits: instagram

प्रिंटेड अनारकली सूट

आजकल डिजिटल प्रिंट से लेकर फ्लोरल प्रिंट तक के कलरफुल अनारकली सूट खूब पहने जा रहे हैं। ऐसे सूट देखने में काफी गॉर्जियस लगते हैं।

Image credits: instagram

नेट एंब्रॉयडरी साड़ी

टोंड फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए नेट एंब्रॉयडरी साड़ी बेस्ट ऑप्शन हैं। आप अपनी बिटिया को नेट की किसी भी रंग की साड़ी पहनाकर सजा सकती हैं।

Image credits: instagram

चिकनकारी कुर्ता सेट

चिकनकारी कुर्ता का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है। अगर आपकी हाइट छोटी है तो लॉन्ग स्ट्रेट चिकनकारी कुर्ता पहनें। स्वतंत्रता दिवस पर आप नारंगी, हरा या सफेद कुर्ता ट्राई करके देखें।

Image credits: instagram

शॉर्ट कुर्ता विद प्लाजो

थ्रेड एंब्रायडरी के साथ तैयार किया गया शॉर्ट कुर्ता और प्लाजो स्वतंत्रता दिवस के लिए बेस्ट चॉइस है। आप व्हाइट रंग के कुर्ते में ऐसे सेट खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram

प्रिंटेड कॉटन लहंगा

15 अगस्त के दिन किसी कार्यक्रम में जाने के लिए आप एक्ट्रेस का कॉटन प्रिंटेड लहंगा भी चूज कर सकती हैं। ऐसे एथनिक वियर दिखने में भी सिंपल लगते हैं और खूबसूरत लुत देते हैं।

Image credits: instagram

पेट भर जाएगा मन नहीं, जब चखेंगे पश्चिम बंगाल की इन 8 डिशेज का स्वाद

सादी साड़ी में जान डाल देंगे 8 Trendy Blouse Sleeves,करें ट्राई

सुरों की मल्लिका Sunidhi Chauhan हैं फैशनेबल Diva,चुन लें 8 Fancy Look

ऐसा खाना खाकर सुनिधि चौहान ने घटाया वजन, इस सफेद चीज से किया परहेज