Lifestyle

हरियाली तीज पर कटेगा बवाल! जब सास पहनेंगी Bhagyashree जैसे लहंगा-साड़ी

Image credits: instagram-bhagyashree.online

गुजराती लहंगा

हरियाली तीज पर आप भाग्यश्री जैसा गुजराती लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं। ये ट्रेडिशनल होने संग ज्यादा हैवी भी नहीं होता। आप हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज-नेकलेस के साथ लुक पूरा करें।

Image credits: instagram-bhagyashree.online

प्रिंटेड लहंगा डिजाइन

अगर कुछ अलग पहनना है तो प्रिंटेड लहंगा चुन सकती हैं। भाग्यश्री जैसा लहंगा बाजार में 2 हजार की रेंज में मिल जाएगा। जिसे आप हैवी इयररिंग्स और यूनिक हेयरस्टाइल संग वियर करें। 

Image credits: instagram-bhagyashree.online

गोल्डन एंब्रॉयडरी लहंगा

हरियाली तीज पर 90s हीरोइन भाग्यश्री जैसा गोल्डन लहंगा भी वियर सकती हैं। रेडीमेड-ऑनलाइन इस पैर्टन के लहंगे मिल जाएंगी। आप इसे पर्ल जूलरी के साथ रिक्रिएट कर गजब लगेंगी।

Image credits: instagram-bhagyashree.online

हैवी वर्क बनारसी साड़ी

हरियाली तीज पर आप शिमर कलर में भाग्यश्री जैसी बनारसी साड़ी वियर कर सकती हैं। उन्होंने कंट्रास्ट रेड ब्लाउज, सिल्वर नेकलेस, नथ और मांगटीका पहना है। 

Image credits: instagram-bhagyashree.online

कलमकारी साड़ी डिजाइन

कलमकारी साड़ी रॉयल लुक देने में कमी नहीं रखती। आप सिंपल दिखना चाहती हैं तो भाग्यश्री की इस साड़ी से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने प्लेन ब्लाउज-पर्ल नेकलेस संग लुक पूरा किया। 

Image credits: instagram-bhagyashree.online

गोल्डन मैटेलिक वर्क साड़ी

गोल्डन आउटफिट के बिना शादी-फंक्शन पूरा नहीं होता। आप भी भाग्यश्री जैसी गोल्डन साड़ी खरीद सकती हैं। एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज और हैवी गोल्ड नेकलेस पहना है। 

Image credits: instagram-bhagyashree.online

ब्लैक साड़ी डिजाइन

सिल्वर डॉट पर भाग्यश्री की ब्लैक साड़ी भी पार्टी-फंक्शन के लिए अच्छा ऑप्शन है। उन्होंने लुक को सिंपल रखते हुए स्लीवलेस ब्लाउज और सिल्वर इयररिंग्स टीमअप किये हैं। 

Image credits: instagram-bhagyashree.online

प्लोवर वर्क साड़ी

हरियाली तीज में तीखे रंग खिलते हैं। आप भी फ्लोरल वर्क पर भाग्यश्री जैसी साड़ी चुनें। आजकल ये खूब ट्रेंड में भी है। बाजार-ऑनलाइन साइट से इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram-bhagyashree.online

रक्षाबंधन 2024 के लिए हिट है Janhvi Kapoor का साड़ी कलेक्शन, करें Try

पहाड़ी लोग संजीवनी बूटी मानते हैं इस सब्जी को, मछली से ज्यादा ताकतवर

रक्षाबंधन में चुनें Sonakshi Sinh सा ट्रेंडी Suit, मिलेंगे डबल गिफ्ट

ब्लाइंड डेट से जीवनभर का साथ, दिलचस्प है Kamala Harris की लव स्टोरी