Lifestyle

रक्षाबंधन 2024 के लिए हिट है Janhvi Kapoor का साड़ी कलेक्शन, करें Try

Image credits: instagram-janhvi kapoor

रेडी टू वियर गोल्डन साड़ी

रक्षाबंधन 2024 में सूट तो सब पहनते हैं। इस बार जाह्नवी कपूर जैसी रेडी टू वियर साड़ी ट्राई करें। बाजार में 2K में मिलती जुलती साड़ी मिल जाएगी। आप हैवी नेकलेस संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Instagram

सीक्वेन वर्क साड़ी

जब बात साड़ी की आती है जाह्नवी कपूर छा जाती हैं। वाइब्रेंट कलर पसंद हैं तो हसीना की तरह की सीक्वेन वर्क साड़ी क सिल्वर जूलरी और न्यूड मेकअप संग चुनें। हेयरस्टाइल कर्ल रखें।

Image credits: Janhvi Kapoor instagram

चिकनकारी साड़ी डिजाइन

मैरिड हैं तो रक्षाबंधन पर जाह्नवी की चिकनकारी साड़ी से इंस्प्रिेशन लें। ब्लाउज में मिरर-सीक्वेन वर्क है। एक्ट्रेस ने लुक के एलिगेंट रखते हुए फुल स्लीव ब्लाउज संग नो जूलरी लुक चुना।

Image credits: instagram-janhvi kapoor

हाफ साड़ी डिजाइन

लहंगा-साड़ी नहीं पसंद है तो डिफरेंट लुक के लिए हाफ साड़ी चुनें। जाह्नवी ने पर्पल बनारसी गाजरी जॉर्जट फैब्रिक पर साड़ी पहनी है,उन्होंने मेकअप सिंपल रखते हुए आउटफिट फ्लॉन्ट किया है।

Image credits: our own

प्रिंटेड लहंगा साड़ी डिजाइन

यंग गर्ल्स पर जाह्नवी जैसी प्रिंटेड लहंगा जंचेगी।लाइटवेट होने के साथ स्टाइलिश है। बाजार में 2-3k में ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग लुक पूरा किया।

Image credits: instagram-janhvi kapoor

डिजाइनर नेट साड़ी

ग्लैमरस दिखना है तो जाह्नवी कपूर की आइवरी वर्क नेट साड़ी से बेस्ट है। साडी़ में मल्टी फ्लावर वक्क है। उन्होंने प्लीजिंग नेकलाइन एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज के साथ इसे टीमअप किया है। 

Image credits: instagram-janhvi kapoor

आइवरी वर्क साड़ी

बेबी पिंक नेट साड़ी में सिल्वर एंब्रॉयडरी वर्क है। जाह्नवी ने राउंड नेक सिल्वर वर्क ब्लाउज कैरी किया है। रक्षाबंधन पर इसे चुनें,साथ में नो जूलरी लुक स्लीक बन संग लुक पूरा करें।

Image credits: instagram-janhvi kapoor

फ्लोरल एंब्रॉयडरी साड़ी

सिंपल-सोबर में स्टाइलिश दिखना है तो जाह्नवी की प्लेन व्हाइट फ्लोलर एंब्रॉयडरी बॉर्डर वर्क साड़ी को चुनें। एक्ट्रेस ने वन स्ट्रिप ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है। 

 

Image credits: instagram-janhvi kapoor

ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन

मैरिड अनमैरिड ऑर्गेंजा साड़ी सभी पर अच्छी लगती है। आप रक्षाबंधन पर जाह्नवी सी साड़ी चुनें। बाजार में 1 हजार में ये मिल जाएगी। इसे स्लीवलेस ब्लाउज-ऑक्सीडेंट जूलरी संग वियर करें। 

Image credits: instagram-janhvi kapoor

पहाड़ी लोग संजीवनी बूटी मानते हैं इस सब्जी को, मछली से ज्यादा ताकतवर

रक्षाबंधन में चुनें Sonakshi Sinh सा ट्रेंडी Suit, मिलेंगे डबल गिफ्ट

ब्लाइंड डेट से जीवनभर का साथ, दिलचस्प है Kamala Harris की लव स्टोरी

लंबी गर्ल्स का लुक बन जाएगा 'सेसी',Try करें Kriti Sanon से आउटफिट्स