Hindi

मुड़-मुड़कर देखेंगे मुंडे, कैरी करें Harshaali Malhotra के आउटफिट

Hindi

चिकनकरी सूट

आप भी हर्षाली मल्होत्रा जैसा चिकनकरी सूट ले सकती हैं। ये गर्मी के दिनों में कंफर्टेबल होने के साथ स्टाइलिश लगता है। साथ में मैचिंग इयररिंग्स और फुटवियर खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram- harshaalimalhotra
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

हर्षाली मल्होत्रा जैसी ऑर्गेंजा साड़ी कम बजट में शानदार लुक पाने के लिए बेस्ट है साथ में साटन ब्लाउज चार चांद लगाएगा। आप सिल्वर ब्रेसलेट और हैंडबैग के साथ लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram- harshaalimalhotra
Hindi

फ्लोरल प्रिंट गाउन

समर आउटफिट के लिए हर्षाली मल्होत्रा जैसा फ्लोरल प्रिंट गाउन परफेक्ट है। आप इसे विकेशन या फिर इवेंट में भी कैर सकती हैं। बाजार में एक हजार के अंदर ये गाउन मिल जाएगा।

Image credits: instagram- harshaalimalhotra
Hindi

अनारकली सूट

न्यूड कलर ज्यादातर लोगों का फेवरेट है। आप हर्षाली मल्होत्रा जैसा सिंपल अनारकली सूट मिनिमल जूलरी के साथ कैरी करें। साथ में सेटल मेकअप बेस्ट लगेगा। 

Image credits: instagram- harshaalimalhotra
Hindi

डबल शेेड लहंगा

अगर घर में शादी है तो फंक्शन के लिए आप हर्षाली मल्होत्रा के गुजराती प्रिंट डबल शेड लहंगे से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। साथ में ऑक्सीडेंट जूलरी खूबसूरती को बढ़ाएगी।

Image credits: instagram- harshaalimalhotra
Hindi

कॉर्सेट टॉप विद लहंगा

अगर लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो हर्षाली मल्होत्रा जैसा कॉर्सेट टॉप लहंगे के साथ टीमअप करें। साथ में स्ट्रेट हेयर और हैवी चांदबालियां अच्छी लगेंगी।

Image credits: instagram- harshaalimalhotra
Hindi

हॉल्टर नेक टॉप विद पैंट

वेस्टर्न वियर में भी हर्षाली मल्होत्रा का कोई जवाब नहीं है। आप हॉल्टर नेक टॉप को मैचिंग या फिर पैंट के साथ स्टाइल कर गजब लगेंगी। 

Image credits: instagram- harshaalimalhotra
Hindi

स्टोनवर्क गाउन

अगर पार्टी वियर आउटफिट की तलाश है तो आप स्टोनवर्क गाउन चुन सकती हैं। हर्षाली मल्होत्रा ने बार्बी वियर में इसे कैरी किया है। बाजार में 2 हजार के अंदर ऐसा गाउन मिल जाएगी।

Image credits: instagram- harshaalimalhotra

पतली कमर टाइट फिगर पर अटक जाएगा BF, पहनें खुशी कपूर से 7 लहंगा और साड़ी

मोहल्ले में गिरेगी बिजली , जब पहनेंगी संजीदा शेख से 8 ब्लाउज डिज़ाइन

चटकारे लेकर खाएंगे बच्चे-बड़े, वट सावित्री पर बनाएं काले चने की 10 डिश

महफिल में दिखेंगी केवल आप, स्टाइल तो करें 10 Designer Blouse Design