पतली कमर टाइट फिगर पर अटक जाएगा BF, पहनें खुशी कपूर से 7 लहंगा और साड़ी
lifestyle Jun 02 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:Instagram
Hindi
पर्पल साड़
खुशी ने सिल्क पर्पल साड़ी पहना है जिसे डिजाइनर अनीता डोंगरी ने डिजाइन किया है। गले में चोकर, शिमरी मेकअप और बालों का जूड़ा बनाकर खुशी ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
आइस ब्लू साड़ी
खुशी ने यहां रितिका मिरचंदानी की डिजाइन की हुई आइस ब्लू साड़ी पहनी है जिसका ब्लाउज क्रोशिया वर्क का है। गले में पेंडेंट, मिनिमल मेकअप और खुले बालों से खुशी ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
कश्मीरी वर्क साड़ी
मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई कश्मीरी वर्क की साड़ी में खुशी बहुत ही डीसेंट लग रही हैं। बालों का जूड़ा और मिनिमल मेकअप से खुशी ने टीम अप किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक लहंगा
डिजाइनर पिंक लहंगे को खुशी ने चंकी ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
मरमेड कट लहंगा
खुशी ने यहां मरमेड कट लहंगे के साथ डीप नेकलाइन का ब्लाउज पहना है। मैचिंग ज्वैलरी न्यूड मेकअप और बालों का बन बनाकर खुशी ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू प्रिंटेड लहंगा
खुशी ने अनीता डोंगरी का डिजाइन किया हुआ प्रिंटेड लहंगा पहना है जो लेयर्ड डिजाइन में है। कुंदन का झुमका और खुले बालों से खुशी ने लुक कंप्लीट किया है।