चटकारे लेकर खाएंगे बच्चे-बड़े, वट सावित्री पर बनाएं काले चने की 10 डिश
Hindi

चटकारे लेकर खाएंगे बच्चे-बड़े, वट सावित्री पर बनाएं काले चने की 10 डिश

काले चने की चटपटी सब्जियां
Hindi

काले चने की चटपटी सब्जियां

वट सावित्री पूजा काले चने के बिना अधूरी है। पूजा सामाग्री और काम की वजह से महिलाएं  लंच के लिए कंफ्यूज हो जाती है,ऐसे में आप काले चने से ही फैमिली के लिए शानदार डिश बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
काला चना सुंदल
Hindi

काला चना सुंदल

काला चना सुंदल साउथ इंडियन डिश है। जिसे खासकर त्यौहारों पर बनाया जाता है। ये चने, केले और नारियल से बनाया जाता है। ये सेहत के लिए हेल्दी होने के साथ हंगर कंट्रोल भी करता है।

Image credits: Pinterest
काला चना ग्रेवी
Hindi

काला चना ग्रेवी

ज्यादातर घरों में काला चना ग्रेवी बनना आम बात है। आप भी इसे फैमिली के लिए झटपट तैयार कर सकती है। उबले चने,टमाटर और दही से बनी ये सब्जी बहुत स्वादिष्ट होती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

काला चना कबाब

आपने कई तरह के कबाब जरूर खाएं होंगे लेकिन इस बार काला चना से बने कबाब ट्राई करें। बाहर से अच्छा बच्चों के ये कबाब बनाकर खिलाएं जो सेहत के लिए भी हेल्दी होते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

घुघनी चना

घुघनी चना बिहार की पॉपुलर डिश है। जिसे आमतौर पर रोटी या फिर चावल के साथ खाया जाता है। बेसन के साथ मिलकर ये डिश वाकई में लाजवाब होती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

काला चना कडाला करी

केरल में काले चनों से तैयार कडाला करी ब्रेकफास्ट में डोसा या फिर इडली के साथ परोसी जाती है। नारियल चटनी के साथ इसे खाना बेहद लाजवाब होता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जैसलमैरी काला चना

दही और योगार्ट से बनाई गई जैसलमैरी काला चुना राजस्थान की पॉपुलर डिश है। जो लोग आमतौर पर लंच में लेते हैं। ये कई सारे खड़े मसालों और दही के साथ बनाई जाती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

काला चुना पुलाव

अगर पुलाव खाना पसंद हैं तो इस बार काला चना पुलाव बनाएं। बासमती चावल, खड़े मसालों के साथ ये डिश वाकई में शानदार लगती है। आप इसे दही के साथ सर्व करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

चना कढ़ी

बेसन.चना और दही से मिलकर तैयार चना कढ़ी नॉर्मेल कढ़ी से अलग होती है। इसमें तीखे मसालों का ज्यादा यूज किया जाता है। जो खाने के स्वाद को बढ़ाती है। 

Image credits: Pinterest

महफिल में दिखेंगी केवल आप, स्टाइल तो करें 10 Designer Blouse Design

बेजान त्वचा बनेगी चमकदार,जब खाने में लेंगी निया शर्मा सी Healthy Diet

इन 10 जगहों के आगे फेल मालदीव-बाली, जन्नत भी ज्यादा हैं खूबसूरत

दो बच्चों की मां भी लगेगी जवान, जब पहनेंगी रवीना टंडन सी 8 साड़ी