हरितालिका तीज पर अनमैरिड गर्ल्स पहनें Suhana Khan की टॉप 5 साड़ी
lifestyle Sep 04 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
बी-टाउन की फेमस स्टार किड हैं सुहाना खान
बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान बी टाउन की मोस्ट पॉपुलर स्टार किड हैं। बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले सुहाना ने जबरदस्त फैन फालोइंग हासिल कर ली हैं।
Image credits: insta
Hindi
गोल्डन ह्यूड साड़ी
सुहाना खान अपने फैशन सेंस को लेकर खासा पॉपुलर हैं। हरितालिका तीज के लिए एक्ट्रेस की गोल्डन ह्यूड साड़ी परफेक्ट हैं। उन्होंने साड़ी को ब्रालेट पैर्टन ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
Image credits: insta
Hindi
ब्लू साड़ी
सुहाना की कस्टम-मेड मिरर वर्क वाली ब्लू साड़ी फेस्टिवल से लेकर शादी तक परफेक्ट है। हरतालिका तीज पर अनमैरिड गर्ल्स मिनिमल मेकअप के साथ इसे पहन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
म्यूट गोल्ड शिमरी साड़ी
म्यूट गोल्ड शिमरी साड़ी भी आप हरतालिक तीज पर पहन सकती हैं। ये साड़ी सेंटर ऑफ एक्ट्रेशन हैं। अनमेरिड गर्ल इसे प्लंगगिंग नेक लाइन या फुल स्लीव ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
सेक्विन साड़ी
सेक्विन साड़ी काफी ट्रेंड में हैं। एक्ट्रेस ने सेक्विन साड़ी को स्पेगिटी स्ट्रेप ब्लाउज के साथ कैरी किया है। हरतालिका तीज पर अनमेरिड गर्ल इस साड़ी को ट्राय कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
रेड साड़ी
सुहाना ने मनीष मल्होत्रा की रेड साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है। हरतालिका तीज के लिए ये साड़ी परफेक्ट रहेगी।