हरितालिका तीज पर अनमैरिड गर्ल्स पहनें Suhana Khan की टॉप 5 साड़ी
Hindi

हरितालिका तीज पर अनमैरिड गर्ल्स पहनें Suhana Khan की टॉप 5 साड़ी

Hindi

बी-टाउन की फेमस स्टार किड हैं सुहाना खान

बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान बी टाउन की मोस्ट पॉपुलर स्टार किड हैं। बॉलीवुड डेब्यू करने से पहले सुहाना ने जबरदस्त फैन फालोइंग हासिल कर ली हैं। 

Image credits: insta
Hindi

गोल्डन ह्यूड साड़ी

सुहाना खान अपने फैशन सेंस को लेकर खासा पॉपुलर हैं। हरितालिका तीज के लिए एक्ट्रेस की गोल्डन ह्यूड साड़ी परफेक्ट हैं। उन्होंने साड़ी को ब्रालेट पैर्टन ब्लाउज के साथ पेयर किया है। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लू साड़ी

सुहाना की  कस्टम-मेड मिरर वर्क वाली ब्लू साड़ी फेस्टिवल से लेकर शादी तक परफेक्ट है। हरतालिका तीज पर अनमैरिड गर्ल्स मिनिमल मेकअप के साथ इसे पहन सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

म्यूट गोल्ड शिमरी साड़ी

म्यूट गोल्ड शिमरी साड़ी भी आप हरतालिक तीज पर पहन सकती हैं। ये साड़ी सेंटर ऑफ एक्ट्रेशन हैं। अनमेरिड गर्ल इसे प्लंगगिंग नेक लाइन या फुल स्लीव ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

सेक्विन साड़ी

सेक्विन साड़ी काफी ट्रेंड में हैं। एक्ट्रेस ने सेक्विन साड़ी को स्पेगिटी स्ट्रेप ब्लाउज के साथ कैरी किया है। हरतालिका तीज पर अनमेरिड गर्ल इस साड़ी को ट्राय कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

रेड साड़ी

सुहाना ने मनीष मल्होत्रा की रेड साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है। हरतालिका तीज के लिए ये साड़ी परफेक्ट रहेगी। 

Image credits: insta

भारत के सबसे महंगे वकील तीसरी बार बने दूल्हा,अंबानी-सलमान से कनेक्शन

साड़ी या लहंगा दोनों के साथ फिट बैठेंगे Samantha के ये ब्लाउज डिजाइन

Sex Drive बढ़ाने में हेल्प करते हैं ये 6 पौधे

ट्रेडिशनल में भी दिखें हॉट, पहनें Kajal Raghwani के ये आउटफिट्स