Hindi

साड़ी या लहंगा दोनों के साथ फिट बैठेंगे Samantha के ये ब्लाउज डिजाइन

Hindi

मिरर एंब्रॉयडरी ब्लाउज

साउथ एक्ट्रेस सामंथा प्रभु ने ब्लैक साड़ी के साथ गोल्डन कलर एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। ये ब्लाउज प्लेन साड़ी के लिए परफेक्ट है। आप भी इस ब्लाउज डिजाइन को कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

एब्रॉयडरी साड़ी के साथ सामंथा ने प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज को कैरी किया है। जो देखने में काफी सुंदर लग रहा है। ब्लाउज में ग्लास बीड्स का वर्क है। 

 

 

 

Image credits: insta
Hindi

गोटा वर्क ब्लाउज

सामंथा ने हेंड पेटेंड कमलाकारी डिजाइन साड़ी के साथ गोटा वर्क ब्लाउज स्टाइल किया है। इस तरह के ब्लाउज को साड़ी और लहंगे दोनों के साथ आप पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

पेस्टल कलर काफी ट्रेंड में है। लहंगे से साड़ियों तक पेस्टल कर छाए हुए हैं। सामंथा ने लाइट पिंक साडी के साथत पेस्टल ब्रालेट ब्लाउज पहना है। ये अटायर को खूबसूरत लुक दे रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल मोटिफ्स ब्लाउज

सामंथा का फ्लोरल मोटिफ्स ब्लाउज भी काफी ट्रेंड में है। जिसमें धागे से फूलों की डिजाइन है। ये ब्लाउज कॉटन के होते हैं। जो ज्यादा अफॉर्डबल होने के साथ स्टनिंग लुक देते हैं। 

 

 

 

Image credits: insta
Hindi

रेड वी नेक ब्लाउज

एक्ट्रेस ने शिमर रेड साडी के साथ प्लजिंग वी नेक ब्लाउज पहना है। अगर आपको ये रिविलंग लग रहा है तो आप नेट की जगह शीयर फेब्रिक लगवा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

थ्रेथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज

सामंथा के ब्लाउज स्टाइल की बात अलग है वो हमेशा कुछ नया पेयर करती हैं। ऑर्गेंजा साड़ी को थ्रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ कैरी किया है। फुल नेक ब्लाउज में वह गॉर्जियस लग रही हैं। 

 

 

Image credits: insta
Hindi

जूल नेकलाइन ब्लाउज

पुरानी साड़ियों को मॉर्डन अंदाज में पहनने के लिए जूल नेकलाइन ब्लाउज परफेक्ट है। जूल नेक लाइन ब्लाउज ऑल अटायर को एलिगेंट लुक देता है। 

 

 

Image credits: insta

Sex Drive बढ़ाने में हेल्प करते हैं ये 6 पौधे

ट्रेडिशनल में भी दिखें हॉट, पहनें Kajal Raghwani के ये आउटफिट्स

ट्रेंड में 200 की रुपए ये कोरियन ज्वेलरी,आप भी करें ट्राय

Madhuri Dixit के 7 ब्लाउज डिजाइन से नहीं हटेंगी नजरें, लगेंगी खूबसूरत