भारत के सबसे महंगे वकील तीसरी बार बने दूल्हा,अंबानी-सलमान से कनेक्शन
lifestyle Sep 04 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
68 की उम्र में रचाई तीसरी शादी
केंद्र सरकार के पूर्व सॉलिस्टर जनरल और सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील हरीश साल्वे (harish Salve) ने 68 साल की उम्र में तीसरी शादी रचाई है। ये शादी लंदन में हुई।
Image credits: twitter
Hindi
ब्रिटिश मूल की ट्रिना से की शादी
हरीष साल्वे ने ब्रिटिश मूल की ट्रिना से शादी कर नई पारी की शुरुआत की। उन्होंने 68 साल की उम्र में शादी रचाकर ये बात हो साफ कर दी कि एज इज जस्ट ए नंबर।
Image credits: twitter
Hindi
वेडिंग सेरेमनी में जमकर की मस्ती
हरीश साल्वे अपनी पत्नी ट्रिना के साथ वेडिंग सेरेमनी में जमकर मस्ती करते दिखाई दिए।
Image credits: twitter
Hindi
आप भी देखिए हरीश साल्वे के वेडिंग का ये वीडियो
Hindi
वेडिंग सेरेमनी में VVIP का तांता
हरीश साल्वे की वेडिंग सेरेमनी में नीता अंबानी, ललित मोदी समेत कई VVIP लोग शामिल हुए।
Image credits: twitter
Hindi
पहले भी कर चुके हैं दो शादियां
हरीश साल्वे की ये तीसरी शादी है। सबसे पहले उन्होंने मीनाक्षी साल्वेसे शादी की थी। 2020 में दोनों अलग हो गए। दोनों की दो बेटियां है।
Image credits: social media
Hindi
2020 में की दूसरी शादी
मीनाक्षी से अलग होने के बाद 2020 में कैरोलिन से शादी की। दोनों की शादी लंदन के चर्च में हुई लेकिन ये भी ज्यादा दिन तक टिक न सकी।
Image credits: social media
Hindi
SC के दिग्गज वकील हैं हरीश साल्वे
हरीश साल्वे कई अहम केस में भारत की पैरवी कर चुके हैं। अंबाना, टाटा, सलमान खान से लेकर एक रुपए में कुलभूषण यादव का केस लड़ चुके हैं।