Lifestyle

Virat Kohli से Malaika Arora तक, पीते हैं काला पानी, जानिए आखिर क्यों

Image credits: SOCIAL MEDIA

पानी की खास क्वालिटी के कारण काले पानी की डिमांड

पानी तो हम सभी पीते हैं लेकिन पानी को अब दो हिस्सों में बांटा जा चुका है। पहला है नॉर्मल वॉटर और दूसरा काला पानी। विराट कोहली, मलाइका सहित सेलिब्रिटीज काला पानी पीते हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

काला पानी यानी ब्लैक वॉटर क्यों अलग है सामान्य पानी से

ब्लैक वॉटर एल्केलाइन वॉटर है। इसमें बहुत से न्यूट्रीएंट्स होते हैं। काले पानी में फुल्विक एसिड होता है जो हेल्थ के लिए लाभदायक हैं।फुल्विक एसिड के कारण पानी का रंग काला होता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA

ब्लैक वॉटर में होते हैं इतने न्यूट्रिएंट्स

काले पानी में फुल्विक एसिड होता है। इस एसिड में जरूरी मिनिरल्स जैसे कि कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम पाए जाते हैं। इस कारण से सेलिब्रिटीज के बीच काला पानी बहुत पॉपुलर है। 
 

Image credits: SOCIAL MEDIA

शरीर के गुड बैक्टीरिया को बढ़ाता है ब्लैक पानी

काला पानी पीने से शरीर के अच्छे बैक्टीरिया बढ़ते हैं। इस कारण से पाचन और मेटाबॉलिज्म भी अच्छा हो जाता है। यानी वेट लॉस के लिए भी काला पानी पिया जा सकता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA

एल्केलाइन वॉटर से होती है शरीर की एसिडिटी दूर

जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या होती है उन्हें ब्लैक वॉटर पीना चाहिए। ये शरीर को डिटॉक्स कर गंदगी बाहर निकालने में मदद करता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA

ब्लैक वॉटर बेनिफिट्स- ब्लड शुगर को रखता है कंट्रोल

एल्केलाइन वॉटर पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। डॉक्टर से जानकारी लेने के बाद डायबिटीज पेशेंट्स काला पानी पी सकते हैं।
 

Image credits: SOCIAL MEDIA

काला पानी का फायदे- उम्र को बढ़ने से है रोकता

एंटीऑक्सीडेंट युक्त ब्लैक वॉटर ( alkaline water) शरीर के फ्री रेडिकल्स को खत्म करता है। साथ ही उम्र को तेजी से बढ़ने से रोकता है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Find Next One