दो बच्चे की मां होकर भी लगेंगी सिंगल,फॉलो करें Mira kapoor की डाइट
Hindi

दो बच्चे की मां होकर भी लगेंगी सिंगल,फॉलो करें Mira kapoor की डाइट

दो बच्चों की मां होने के बाद भी फिट हैं मीरा कपूर
Hindi

दो बच्चों की मां होने के बाद भी फिट हैं मीरा कपूर

शाहिद कपूर की वाइफ मीरा कपूर भले फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक ना रखती हो पर उनकी फिटनेस स्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। उन्हें देखकर लगता नहीं है कि वह दो बच्चों की मां है।

Image credits: Our own
मीरा राजपूत की खूबसूरती का राज
Hindi

मीरा राजपूत की खूबसूरती का राज

ऐसे में अगर आप भी मीरा राजपूत जैसा फिगर पाना चाहती हैं और उनके जैसा खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो हम आपके लिए मीरा का डाइट प्लान लेकर आए हैं। 

Image credits: Instagram
मीरा राजपूत का डाइट प्लान
Hindi

मीरा राजपूत का डाइट प्लान

मीरा राजपूत के दिन की शुरुआत गर्म पानी से होती है। वह इसके बाद योग और वर्कआउट करती हैं। वह हफ्ते में लगभग 4-5 दिन एक्सरसाइज के लिए देती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

मीरा राजपूत का ब्रेकफास्ट

मीरा राजपूत हैवी ब्रेकफास्ट लेना पसंद करती है। वह मूंग दाल चिल्ला,उपम सांभर या फिर दलिया खाना पसंद करती हैं। जो उन्हें दिनभर एनर्जेटिक रखने मे हेल्प करता है। 

Image credits: insta
Hindi

स्टीम कूक्ड लंच करती हैं मीरा राजपूत

मीरा राजपूत स्टीम्ड कूक्ड लंच करना पसंद करती हैं। वह फूडी हैं लेकिन डाइट चार्ट को फॉलो करती हैं और हफ्ते में 4-5 दिन घर का खाना खाती हैं जबकि 1-2 दिन वह जंक फूड खाना पसंद करती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मीठा से मीरा राजपूत का परहेज

मीरा राजपूत कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें मीठा खाना बिल्कुल पसंद नहीं है। वह मीठे की जगह नमकीन खाना ज्यादा पसंद करती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

चाय लवर हैं मीरा राजपूत

मीरा राजपूत आम लोगों की तरह चाय लवर हैं लेकिन फिटनेस को देखते हुए वह ब्लैक टी पीना पसंद करती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था मेरा दिन बिना चाय के नहीं निकलता है। 

Image credits: Instagram

दीदी का देवर हो जाएगा दीवाना, स्टाइल करें Mrunal Thakur के आउटफिट

लाइट हो या हैवी, कम में मिल जाएंगी Alia Bhatt की खूबसूरत 8 ईयररिंग्स

आरती को आशीर्वाद देने पहुंचे मामा गोविंदा,कहा- मैं बस आया...

इस फल का बीज रग-रग में भर देगा एनर्जी, शरीर की चर्बी करेगा साफ