Lifestyle

सिर्फ MDH मसालें नहीं, समोसे लेकर घी तक, इन देशो में बैन हैं ये फूड्स

Image credits: social media

कैंसर पैदा करने वाली एथलीन ऑक्साइड के कारण MDH, Everest Spices बैन

सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग ने मसालों के फेमस ब्रांड MDH, Everest Spices को अपने देशों में बैन किया है। जानते हैं कि भारत के कौन-से फूड्स अन्य देशों में पूरे तरह से बैन हैं। 

Image credits: social media

Venice में पूरी तरह बैन है कबाब

इटली स्थित वेनिस में कबाब खाना और कबाब बनाना पूरी तरह से बैन है।venice के ट्रेडीशन या परंपराओं को नुकसान न पहुंचे,इसलिए वहां कबाव को बैन कर दिया गया। 

Image credits: social media

टमैटो कैचअप फ्रांस में है बैन

टमैटो कैचअप भारत में धड़ल्ले से खाया जाता है। बिना कैचअप के स्नैक्स की कल्पना करना मुश्किल है। लेकिन फ्रांस में हेल्थ को नुकसान न पहुंचे, इसलिए टमैटो कैचअप बैन कर दिया गया। 

Image credits: social media

बैन फूड समोसे का तिकोना शेप धर्म से है जुड़ा

पॉपुलर स्नैक समोसा पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया में बैन है। इसका कारण है समोसे का तिकोना शेप। कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन इसे ईसाई धर्म के प्रतीक मानते हैं। इसलिए समोसा नहीं खाते।

Image credits: social media

सरसों का तेल है इस देश में है बैन

अमेरिका और यूरोप के देशों में  इरुसिक एसिड के कारण सरसों के तेल को बैन किया है। वहां लोगों का मानना है कि इससे मेटाबॉलिज्म और दिल पर बुरा असर पड़ेगा। 
 

Image credits: social media

अफीम के पौधे से निकलने वाला पोस्ता दाना है कई देशों में बैन

बहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि पोस्ता दाना अफीम के पौधे से निकलता है। नशीले पदार्थों के पाए जाने की आशंका के कारण इसे कई देशों में बैन किया गया है। 
 

Image credits: social media

घी को अनहेल्दी माना जाता है अमेरिका में

अमेरिका में घी को अनहेल्दी माना जाता है। एफडीए की मानें तो घी से मोटापा, हार्ट अटैक और हाई ब्लड प्रेशर हो सकता है। इस कारण से घी में बैन लगा है। 

Image credits: social media

च्यवनप्राश को औषधीय नहीं खतरनाक मानता है ये देश

कनाडा में च्यवनप्राश में बैन है। वहां कि सरकार ने आरोप लगाया था कि च्यवनप्राश में  लेड और मरकरी की अधिक मात्रा में उपस्थित है।

Image credits: social media
Find Next One