Lifestyle
सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग ने मसालों के फेमस ब्रांड MDH, Everest Spices को अपने देशों में बैन किया है। जानते हैं कि भारत के कौन-से फूड्स अन्य देशों में पूरे तरह से बैन हैं।
इटली स्थित वेनिस में कबाब खाना और कबाब बनाना पूरी तरह से बैन है।venice के ट्रेडीशन या परंपराओं को नुकसान न पहुंचे,इसलिए वहां कबाव को बैन कर दिया गया।
टमैटो कैचअप भारत में धड़ल्ले से खाया जाता है। बिना कैचअप के स्नैक्स की कल्पना करना मुश्किल है। लेकिन फ्रांस में हेल्थ को नुकसान न पहुंचे, इसलिए टमैटो कैचअप बैन कर दिया गया।
पॉपुलर स्नैक समोसा पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया में बैन है। इसका कारण है समोसे का तिकोना शेप। कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन इसे ईसाई धर्म के प्रतीक मानते हैं। इसलिए समोसा नहीं खाते।
अमेरिका और यूरोप के देशों में इरुसिक एसिड के कारण सरसों के तेल को बैन किया है। वहां लोगों का मानना है कि इससे मेटाबॉलिज्म और दिल पर बुरा असर पड़ेगा।
बहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि पोस्ता दाना अफीम के पौधे से निकलता है। नशीले पदार्थों के पाए जाने की आशंका के कारण इसे कई देशों में बैन किया गया है।
अमेरिका में घी को अनहेल्दी माना जाता है। एफडीए की मानें तो घी से मोटापा, हार्ट अटैक और हाई ब्लड प्रेशर हो सकता है। इस कारण से घी में बैन लगा है।
कनाडा में च्यवनप्राश में बैन है। वहां कि सरकार ने आरोप लगाया था कि च्यवनप्राश में लेड और मरकरी की अधिक मात्रा में उपस्थित है।