Lifestyle

दीदी का देवर हो जाएगा दीवाना, स्टाइल करें Mrunal Thakur के आउटफिट

Image credits: insta

रेड बंधनी साड़ी

न्यूली ब्राइड पर मृणाल ठाकुर की रेड बंधनी साड़ी खूब खिलेगी। साड़ी में सिल्वर एब्रांयडरी का पतला बॉर्डर है। उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज हैवी चोकर नेकलेस इयररिंग्स से लुक कंप्लीट किया।

Image credits: insta

शिमरी साड़ी

मृणाल ठाकुर की शिमरी-गोल्डन साड़ी पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। आप इसे ब्रालेट गोल्डन ब्लाउज के साथ टीमअप करें। फेयर कलर हैं डार्क और डस्की है तो न्यूड लिप्स संग लुक पूरा करें। 

Image credits: insta

लहंगा विद शर्ट ब्लाउज

आजकल हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा के साथ शर्ट ब्लाउज पहनने का चलन है। आप भी मृणाल ठाकुर के गोल्डन आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होने हैवी नेकलेस पहना है जो गॉर्जियस लग रहा है।

Image credits: insta

साटन सूट डिजाइन

मृणाल ठाकुर ने अनारकली कुर्ती को डिफरेंट लुक देते हुए हारम पैंट कैरी की है। जो सेसी लुक दे रही है। हैवी लुक के लिए चांदबालियां पहनी है। आप भी ऐसा सूट स्टाइल कर गजब लग सकती हैं।

Image credits: insta

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट

मृणाल ठाकुर का फुल लेंथ अनारकली सूट ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए परफेक्ट है। आप मिनिमल मेकअप के साथ इसे चुन सकती हैं। सूट के संग आप हैवी झुमके वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

प्रिंटड थ्रेड वर्क सूट

हैवी ब्रेस्ट पर मृणाल ठाकुर का प्रिंटेड सूट बेस्ट लगेगा। आप वी नेक को फ्लॉन्ट करते हुए इसे चुन सकती हैं। गर्मी ज्यादा है बन डिजाइन चुनें,आउटफिट कलर पेस्टल है तो मेकअप सिंपल रखें। 

Image credits: insta

हैवी एंब्रॉयडी लहंगा

अगर ब्राइडल लहंगे की तलाश में है तो मृणाल ठाकुर से इस लहंगे को चुन सकती हैं। उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ इसे टीमअप किया है। हैवी नेकलेस लुक में चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: insta

लाइट हो या हैवी, कम में मिल जाएंगी Alia Bhatt की खूबसूरत 8 ईयररिंग्स

आरती को आशीर्वाद देने पहुंचे मामा गोविंदा,कहा- मैं बस आया...

इस फल का बीज रग-रग में भर देगा एनर्जी, शरीर की चर्बी करेगा साफ

चमचमा उठेगा माहौल,जब पहनेंगी Shanaya Kapoor सी 8 साड़ियां