Lifestyle
अगर आपका ब्रेस्ट हैवी है और आपको ब्लाउज नहीं मिल रहा है, तो मृणाल ठाकुर के ब्लाउज डिजाइन रीक्रिएट करें।
फेक कॉलर ब्लाउज से आपके ब्रेस्ट और बाजू का शेप पता नहीं चलता है। लूज होने के कारण यह हैवी ब्रैस्ट की लड़कियों पर खूब जचता है।
कॉलर नेक ब्लाउज हैवी ब्रैस्ट की लड़कियों के लिए एकदम परफेक्ट होता है। इसमें उनकी बॉडी स्लिम दिखाई देती है।
पुश अप ब्लाउज भी हैवी ब्रैस्ट की लड़कियों के लिए बेस्ट होता है इससे मिड टमी पतली लगती है।
हेवी ब्रेस्ट वाली लड़कियों पर डीप नेक ब्लाउज अच्छे लगते हैं। इसमें उनका शरीर भी सुडौल लगता है।
फुल स्लीव्स ब्लाउज में सिर्फ हैवी ब्रैस्ट की लड़कियों के लिए नहीं बल्कि मोटी लड़कियों के लिए भी एकदम परफेक्ट होता है । इसमें वेट कम लगता है।
इस तरह के एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज़ में भी आप एकदम स्लिम लगेंगी।
दयाबेन के बिना बंद हो जाएगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा? मेकर्स ने कहा..
3 जेट, 3 हेलीकॉप्टर, सागौन का घर- महल के मालिक है गौतम अडानी
236 अरब डॉलर के मालिक होने के बाद भी कंजूस थे भारत के पहले अरबपति
कमाई का इतना प्रतिशत हर साल दान कर देते हैं रतन टाटा