शिमला-मसूरी नहीं Valentine's Day पर पार्टनर संग घूमे ये जगह
Hindi

शिमला-मसूरी नहीं Valentine's Day पर पार्टनर संग घूमे ये जगह

Valentine's day पर करें ट्रिंप
Hindi

Valentine's day पर करें ट्रिंप

valentine's day पर इस बार उत्तराखंड की ट्रिप प्लान करें। ये ट्रिप ऑली,देहरादून,चकराता या चोपता की नहीं बल्कि स्वर्ग होगी। जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

Image credits: social media
उत्तराखंड के स्वर्ग की करें सैर
Hindi

उत्तराखंड के स्वर्ग की करें सैर

valentine's day पर पार्टनर संग क्वालिटी टाइम बिताना है तो उत्तराखंड के लोहाघाट आ जाएं। भले ये ज्यादा पॉपुलर डेस्टीनेशन नहीं है लेकिन यहां की सुंदरता देखते बनती है।
 

Image credits: social media
कश्मीर जैसा सुंदर लोहाघाट
Hindi

कश्मीर जैसा सुंदर लोहाघाट

कश्मीर को मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है। अगर आप भी स्वर्ग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो लोहाघाट में में जन्नत के नजारे के संग आपको प्रकृति से प्यार हो जाएगा। 
 

Image credits: social media
Hindi

लोहावती नदी किनारे स्थित लोहाघाट

लोहाघाट उत्तराखंड के चंपावत जिले में लोहावती नदी के किनारे बसा गांव है। जो इतिहासकाल से मंदिरों को लेकर मशहूर है। यहां पर कई प्राचीन मंदिर स्थित है।

Image credits: social media
Hindi

अद्वैत आश्रम

लोहाघाट जाने पर अद्वैत आश्रम जाना ना भूलें। जिंदगी के दुखों से दूर यहां पर मन को शांति मिलती है। अगर आप नेचर लवर हैं तो ये जगह आपको पसंद आएगी।

Image credits: social media
Hindi

बाणासुर किला

लोहाघाट से 7 किलोमीटर दूर बाणासुर का किल है। ये वह किला है जहां भगवान कृष्ण ने बाणासुर का वध किया था। यहां से आप हिमालय की ऊंची चोटियों को निहार सकते हैं।
 

Image credits: social media
Hindi

एबॉट माउंट

एबॉट माउट 7 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित एक जगह है। जहां शानदार कॉटेज बने हुए हैं। यहां से आप सुबह-सुबह हिमालय की पहाड़ियों का नजारा देख सकते हैं।
 

Image credits: social media
Hindi

कैसे पहुंचे लोहाघाट ?

लोहाघाट का नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर है। जो शहर से 180km दूर है। यहां से आपको कैब बुक करनी पड़ेगी। ट्रेन से आप टनकपुर पहुंचेगें यहां से 87km के लिए  कैब करनी पड़ेगी।
 

Image credits: social media

सहेली की शादी में मिलेगा Wow लुक,कॉपी करें kriti kharbanda के आउटफिट

पहली नज़र में कल्पना को बहु मान लिया था हेमंत सोरेन के पिता ने! CM बन..

कंगाल पाकिस्तान के मालामाल पूर्व PM, 410 करोड़ की नेटवर्थ

पतिदेव हो जाएंगे लट्टू, जब पहनेंगी Rashmika Mandanna के 10 ब्लाउज