साड़ी-सूट नहीं Madhuri Dixit की इन 8 स्टाइलिश ड्रेस पर हो जाएंगे फिदा
Image credits: insta
लेदर थिन स्ट्रेप बॉडीकॉन
माधुरी दीक्षित का ये लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है। ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में थिन स्ट्रेप और खुले हेयर माधुरी को हॉट बना रहे हैं। माधुरी ने मैटल हूप्स कैरी किए हैं।
Image credits: insta
ऑफ शोल्डर कॉटल लॉन्ग ड्रेस
माधुरी का ये स्टाइल गर्मियों में राहत पहुंचाएगा। प्रिंटेड ब्लू लॉन्ग ड्रेस को सनग्लासेज और रेड डार्क लिपिस्टिक से पूरा किया है।
Image credits: insta
सीक्विन फर बॉडीकॉन ड्रेस
कॉटटेल पार्टी के लिए माधुरी की सीक्विन फर बॉडीकॉन ड्रेस से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। साथ में पेंसिल हील और कानों में हूप्स ईयररिंग्स ऑउटफिट में चार चांद लगा रहे हैं।
Image credits: insta
रेड बॉडीकॉन ड्रेस
माधुरी दीक्षित की रेड बॉडीकॉन को उसके उठे हुए स्लीव्स खास बना रहे हैं। आपको बॉडीकॉन में पफ स्लीव्स, फुल और नेट स्लीव्स भी मिल जाएंगे।
Image credits: insta
नेट बो पिंक कलर गाउन
नेट गाउन का फैशन कभी नहीं जाता है। माधुरी लाइट पिंक कलर के फ्लेयर गाउन में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।
Image credits: insta
साटन व्हाइट ब्लैक गाउन
इस गाउन को देखकर प्रिंसेज वाली फीलिंग आ रही है। आप ऐसी ड्रेस वियर कर वाकई माधुरी जितनी खूबसूरत लग सकती हैं।
Image credits: insta
प्री-ड्रेप्ड hued sari
धक-धक गर्ल का साड़ी लव तो हर कोई जानता है। माधुरी दीक्षित ने साड़ी लुक को भी स्टाइलिश बना दिया है। प्री-ड्रेप्ड hued sari कमाल लग रही है।
Image credits: insta
फ्रिल ड्रेस
मरून रंग की फ्रिल ड्रेस में नेट कोटी पार्टी वियर ड्रेस के लिए एकदम परफेक्ट लग रही है। ऐसी ड्रेस के साथ ड्रॉप ईयरिंग्स जरूर कैरी करें।