Hindi

अनंत अंबानी की क्रूज में प्री-वेडिंग, आप भी ऐसे एंजॉय करें क्रूज में..

Hindi

क्रूज में होगा अनंत अंबानी का 2nd प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

अनंत अंबानी का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 28 से 30 मई तक इटली से सदर्न फ्रांस की क्रूज राइड में होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फंक्शन में 800 लोग शामिल हो सकते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

क्रूज शिप में प्री-वेडिंग की पार्टी होगी ऑर्गेनाइज

जामनगर में भव्य सेलिब्रेशन के बाद अनंत और राधिका का 2nd प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन इटली से चलने वाले क्रूज में होगा। जानते हैं आखिर क्रूज पार्टी में क्या खास होता है। 

Image credits: insta
Hindi

क्रूज से करे एक से दूसरे देश की यात्रा

अगर आप इटली से फ्रांस जाना चाहते हैं तो आपको इटली के CIVITAVECCHIA से होते हुए SAVONA और फिर MARSEILLE पहुंचेगें। आपको 3 रातों का $409 USD पे करना होगा

Image credits: insta
Hindi

नाइट क्रूज पार्टी

आप क्रूज में अगर लंबी यात्रा के साथ पार्टी एंजॉय करना चाहते हैं तो आपको देश-विदेश में कई ऑप्शन मिल जाएंगे।  क्रूज पार्टी में डिनर के साथ ही डीजे, डांस फ्लोर आदि का इंतजाम होता है। 

Image credits: insta
Hindi

इंडिया में भी ले सकते हैं क्रूज का मज़ा

अगर आपका ज्यादा बजट नहीं है तो आप इंडिया में एक राज्य से दूसरे राज्य क्रूज से यात्रा कर सकते हैं। आपको दो दिन में पूल से लेकर डिस्को नाइट का मज़ा मिल जाएगा। 

Image credits: insta
Hindi

ग्रैंड डिनर के लिए चुनें  Luxury Cruise

अगर आप अपनी डेट को एकांत में डिनर डेट ले जाना चाहते हैं तो लग्ज़री क्रूज का बुक करें। 2 घंटे की राइड के साथ आपको डिलीसियस डिनर प्रोवाइड किया जाएगा। 
 

Image credits: insta
Hindi

पार्टी बोट क्रूज

गोवा जाने वालों के लिए पार्टी बोट क्रूज मस्ती का खजाना है। ओकेजन को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी बोट क्रूज बुक कर लें। 2 घंटे की राइड में आपको शानदा हॉस्पिटेलिटी प्रोवाइड की जाएगी। 

Image credits: insta
Hindi

ऑफिस पार्टी कर सकते हैं क्रूज में

अगर आपके पास 5 से 6 घंटे का समय है तो भी आप क्रूज में पार्टी ऑर्गेनाइज कर सकते है। कई क्रूज कंपनी 3 से 4 घंटे की राइड में क्रूज पार्टी ऑर्गेनाइज कराती है। 

Image credits: insta
Hindi

कौन लोग कर सकते हैं क्रूज शिप पार्टी

फैमिली के साथ बच्चे, टीनएजर्स, हनीमून में जाने वाले कपल्स, सीनियर सिटीजन्स आदि वेकेशन को मेमोरेबल बनाने के लिए क्रूज शिप पार्टी कर सकते हैं। 

Image credits: insta

साड़ी-सूट नहीं Madhuri Dixit की इन 8 स्टाइलिश ड्रेस पर हो जाएंगे फिदा

57 में मिलेगा 27 जैसा बदन, वियर करें Madhuri Dixit जैसे ब्लाउज डिजाइन

शिवांगी जोशी सा बेदाग चमकेगा चेहरा, बस पीना पड़ेगा हरा पानी

लुक को चार गुना चमका देंगी, धक-धक गर्ल Madhuri Dixit की 8 ज्वेलरी