खाने में खाती थी छोले चावल, फिर भी 42 की उम्र में घटाया 45KG वजन
lifestyle May 15 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
दो बच्चों की मां का गजब ट्रांसफार्मेशन
खुद को फिट रखना अपने हाथों में होता है आज आपको एक ऐसे ही महिला की कहानी बताने वाले हैं जिसे दो बच्चों की मां होने के बाद भी 45 किलो वजन कम किया और वह कभी भी जिम नहीं गईं।
Image credits: insta
Hindi
मैरी वाटकिंस ने इस तरह घटाया 45 किलो वजन
मैरी शादी के पहले ही मोटी थी लेकिन दो बच्चे होने के बाद उनका वजन और ज्यादा बढ़ गया वे हाई ब्लड प्रेशर और प्री एनीमिया की बीमारी से भी जूझ रही थी।
Image credits: insta
Hindi
ईटिंग और फिजिकल एक्टिविटी में बदलाव
मैरी ने कई तरीकों से वजन कम करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ इसके बाद उन्होंने ईटिंग हैबिट और फिजिकल एक्टिविटी पर काम करना शुरू किया जो उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ।
Image credits: insta
Hindi
जिम की जगह शुरू की 10 किलोमीटर रनिंग
मैरी कभी जिम पर्सन नहीं रही उन्हें एक्सरसाइज करना पसंद नहीं है उन्होंने रनिंग से वेट घटाने का निर्णय किया और वह हर रोज 10 किलोमीटर की दौड़ लगाने लगी जिससे उन्हें काफी फायदा मिला।
Image credits: insta
Hindi
पैक्ड फूड की जगह होममेड फूड
मैरी ने पैक्ड फूड को बिल्कुल बंद कर दिया और वह घर में बना होममेड फूड खाने लगी जिसमें बोले हरी सब्जी फल और चावल शामिल होता था।
Image credits: insta
Hindi
छोले चावल की शौकीन मैरी
मैरी को छोले चावल बहुत पसंद है उन्होंने वेट लॉस जर्नी के दौरान इसका जमकर सेवन किया जिससे उनके शरीर को ताकत मिली और वह वेट लॉस करने में कामयाब रही।
Image credits: insta
Hindi
10 महीने में घटाया 45 किलो वजन
मैरी ने 10 महीने तक लगातार एक्सरसाइज रूटीन और वेट लॉस डाइट को फॉलो किया जिसका नतीजा रहा कि उनका वजन 45 किलो कम हो गया और अब वह बिल्कुल फिट है।