न्यू मॉम Gauahar Khan से लें 7 Red ड्रेस Idea, मदर्स डे में जाएंगी खिल
lifestyle May 02 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
गौहर खान का रेड ड्रेस में हॉट अवतार
एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस गौहर खान रेड ड्रेस में हॉट लुक में नज़र आई। मदर्स डे के मौके पर न्यू मॉम गौहर खान की रेड और पिंक ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज के साथ Ruffle Saree
Ruffle Saree में गौहर खान किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। अगर आप पहली बार बच्चे के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही हैं तो इस लुक से जरूर इंस्पिरेशन लें।
Image credits: insta
Hindi
गौहर खान का Saree With Long Jacket का फैशन इन दिनों है इन
आपने लोगों को सर्दियों में जैकेट पहने देखा होगा लेकिन साड़ी के साथ जैकेट लुक समर में इन है। बेहद लाइट फैब्रिक से तैयार जैकेट साड़ी के साथ डीसेंट लुक देती हैं।
Image credits: insta
Hindi
Magenta Pink कलर का को-ऑर्ड सेट
आजकल मार्केट में बेहद एलिगेंट लुक के को-ऑर्ड सेट्स मिल रहे हैं। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो को-ऑर्ड सेट जरूर खरीदें।
Image credits: insta
Hindi
ऑफ शोल्डर गाउन से मदर्स डे में लुक करें पूरा
एक्ट्रेस गौहर खान का ऑफ शोल्डर गाउन जरा हट कर है। आप भी बॉटम फ्रिल डिजाइन गाउन कैरी कर सकती हैं। साथ में कानों स्टड्स से लुक पूरा करें।
Image credits: insta
Hindi
क्रॉप फ्लोरल टॉप में लगेंगी बेबी की परी
गौहर खान की ये ड्रेस तो वाकई बहुत प्यारी है। क्रॉप टॉप में बनें फ्लोरल प्रिंट लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
Image credits: insta
Hindi
गौहर खान का फ्लोरल लॉन्ग स्कर्ट लुक
फ्लोरल टॉप, जैकेट और स्कर्ट लुक गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है। इस ड्रेस में तो आप हॉट मॉम लगेंगी।