सचमुच लगेंगी लखनऊ की खानदानी नवाब , जब पहनेंगी हिबा नवाब के कुरता सेट
Image credits: Instagram
कॉटन अनारकली सूट
गर्मियों के लिए हिबा का यह प्रिंटेड अनारकली कुर्ता सेट एकदम परफेक्ट है। वर्किंग वूमंस और कॉलेज गर्ल्स के लिए यह ड्रेस काफी कंफर्टेबल है।
Image credits: Instagram
पिंक रेयॉन अनारकली कुर्ता सेट
अगर आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश दोनों दिखना चाहती हैं तो हिबा का पिंक अनारकली कुर्ता सेट अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी सुंदर लगेगी।
Image credits: Instagram
स्काई ब्लू अनारकली कुर्ता सेट
हिबा ने प्लेन कॉटन अनारकली कुर्ता सेट के साथ नेट का प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया है।खुले बाल और ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
व्हाइट अनारकली कुर्ता सेट
व्हाइट फ्लोरल अनारकली कुर्ता सेट के साथ हिबा ने नेट का दुपट्टा कैरी किया है। खुले बाल, न्यूड मेकअप और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
पर्पल शरारा सेट
पर्पल प्लेन शरारा दुपट्टा के साथ हिबा ने प्रिंटेड कुर्ता पहना है। खुले बाल और रोजी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
रेड अनारकली कुर्ता सेट
कॉटन रेड अनारकली कुर्ता सेट के साथ हिबा ने सिल्वर मोजड़ी पेयर किया है। खुले बाल और मिनिमल मेकअप से टीम अप कर बहुत सुंदर लग रही हैं।
Image credits: Instagram
पेस्टल शरारा सेट
पेस्टल शरारा के साथ हिबा ने पेप्लम कुर्ता पहना है। नेट का दुपट्टा, ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग और बालों की ब्रेड बनाकर लुक कंप्लीट किया है।