बदलती जीवनशैली और गलत खानपान के चलते यूरिक एसिड का बढ़ना एक आम समस्या बन चुकी है। यह शरीर में प्यूरिन नामक केमिकल के टूटने से बनता है।
यूरिक एसिड बढ़ने पर शरीर के कई हिस्सों में दर्द होता है, जिनमें से पांच प्रमुख हिस्से नीचे बताए गए हैं।
हाई यूरिक एसिड का पहला संकेत अक्सर पैर के अंगूठे में तेज दर्द होता है। अंगूठे के आसपास सूजन और लालिमा भी देखी जा सकती है। चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है।
घुटने में दर्द और सूजन यूरिक एसिड बढ़ने का आम लक्षण है। जब यह क्रिस्टल के रूप में हड्डियों में जमा होता है, तो यह घुटनों को प्रभावित करता है। चलने-फिरने में परेशानी हो सकती है।
यूरिक एसिड बढ़ने पर टखनों की हड्डियों में क्रिस्टल जमा हो जाते हैं। इससे टखनों में तेज दर्द और सूजन हो सकती है।
गर्दन में अचानक और लगातार दर्द होना भी हाई यूरिक एसिड का एक लक्षण हो सकता है। इस दर्द के कारण गर्दन को हिलाने-डुलाने में परेशानी होती है।
सोकर उठने के बाद या लंबे समय तक लेटने पर कमर में तेज दर्द महसूस होना हाई यूरिक एसिड का संकेत हो सकता है। यूरिक एसिड का जोड़ों पर जमाव इस दर्द की मुख्य वजह है।
कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत चिकित्सा सलाह लें।