Lifestyle

कभी फेम के लिए तरसती थीं श्वेता तिवारी, इन 4 शो से बनी TV की मल्लिका

Image credits: our own

43 साल की हुईं श्वेता तिवारी

सीरियल से लेकर फिल्मों तक जादू बिखरने वाली श्वेता तिवारी आज 43 साल की हो गई है फिटनेस और एक्टिंग के मामले में वह अभी भी न्यू जनरेशन को टक्कर‌ देती हैं।
 

Image credits: insta

TV की हाईएस्ट पेड एक्सट्रेस है श्वेता

श्वेता तिवारी को TV इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस माना जाता है। वह एक सीरियल के लाखों रुपए चार्ज करती हैं वहीं उनके पास फैंस का एक बड़ा वर्ग भी है।

Image credits: Instagram

श्वेता तिवारी को इस सीरियल से मिली पहचान

2001 में शुरू हुआ कसौटी जिंदगी की सीरियल ने श्वेता की जिंदगी बदल दी। प्रेरणा का किरदार निभाकर वह हर घर में मशहूर हो गई। यह शो 2008 तक कंटिन्यू रहा।
 

Image credits: our own

डांस रियलिटी शो में श्वेता का जलवा

श्वेता ने 2006 में पॉपुलर डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 2 में सुर्खियां बंटोरी  2009 में उन्होंने झलक दिखलाजा सीजन 3 को होस्ट किया और 2013 में इसमें कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुईं।

Image credits: our own

कॉमेडी सर्कस में भी आजमाया भाग्य

श्वेता तिवारी डांस और एक्टिंग में तो अपना लोहा मनवा ही चुकी थी उन्होंने 2011 में कॉमेडी सर्कस का नया दौर में हिस्सा लिया जिसमें वह कपिल शर्मा के साथ नजर आई थीं।
 

Image credits: our own

बिग बॉस 4 की ट्रॉफी भी श्वेता ने जीती

2010 में श्वेता ने बिग बॉस के सीजन 4 में हिस्सा लिया।  कई महीने तक शो में रहने के बाद ट्रॉफी अपने नाम कर घर से बाहर निकलीं ।

Image credits: our own

मेरे डैड की दुल्हन

2019 में श्वेता का शो मेरी डेड की दुल्हन दर्शकों ने काफी पसंद किया। वहीं उनके शो बेगूसराय और परवरिश भी दर्शकों के दिल में खास जगह रखते हैं।
 

Image credits: our own

आखिर कितनी है श्वेता तिवारी की ने नेट वर्थ ?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत₹500 से की थी लेकिन आज उनकी नेटवर्क 81 करोड़ के आसपास है

Image credits: our own

पतली और लंबी दिखने के लिए स्टाइल करें Sushmita Sen की 7 साड़ी डिजाइन

कांजीवरम नहीं, ये 7 हैं भारत की सबसे महंगी साड़ियां

कभी चखा है इन 7 रायतों का स्वाद ? बस 5 मिनट में करें तैयार

जेब में रखिए 5000- हेलीकॉप्टर कपल JOYRIDE से Explore करें Jaipur