Lifestyle

पतली और लंबी दिखने के लिए स्टाइल करें Sushmita Sen की 7 साड़ी डिजाइन

Image credits: PTI

ट्रेडिशनल रेड साड़ी

आप सुष्मिता सेन की तरह किसी भी फेस्टिवल पर आंख बंद करके ट्रेडिशनल रेड साड़ी पहन सकती हैं। इस पर आप गोल्डन हील्स कैरी करें और हेयर ओपन करके हैवी ईयररिंग्स पहनें।

Image credits: PTI

वेस्टर्न साड़ी पैटर्न

आप अगर साड़ी में कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो सुष्मिता का ये वेस्टर्न साड़ी पैटर्न आजमा सकती हैं। इस पर चोकर और मैचिंग हील्स पहनकर आप क्लासी लुक पा सकती हैं।

Image credits: PTI

शीर ब्लैक साड़ी

पार्टी लुक के लिए सीक्वेन और शीर साड़ियां हमेशा परफेक्ट रहती हैं। आप भी सुष्मिता के जैसे ऐसी ब्लैक या सिल्वर रंग की साड़ी खरीद सकती हैं जो कि आपको हॉट लुक देगी।

Image credits: PTI

डबल शेड लहंगा साड़ी

करवाचौथ पर आप चाहें तो लहंगा साड़ी आजमा सकती हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि आप डबल शेड में लहंगा साड़ी लें, ये आपको बाकियों से हटकर लुक देगी। इसके साथ एसेसरीज भी जरूर जोड़ें।

Image credits: PTI

शिफॉन साड़ी

आजकल ग्रीन शेड्स की साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं। आप भी लाइट वेट फैब्रिक में शिफॉन साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ पर्ल या फिर अमेरिकन डायमंड ज्वैलरी बहुत की यूनिक लुक देती है।

Image credits: PTI

बनारसी साड़ी

बात अगर रॉयल लुक की आती है सबसे पहले जहन में बनारसी साड़ी का ही नाम आता है। आप भी ऐसी ट्रेडिशनल या हैवी बनारसी साड़ी कैरी कर सकती हैं। जो कि आपको शाही लुक देगी।

Image credits: PTI
Find Next One