Lifestyle

जेब में रखिए 5000- हेलीकॉप्टर कपल JOYRIDE से Explore करें Rajasthan

Image credits: our own

जयपुर की खूबसूरती अगर आसमान से नज़र आए तो मज़ा आ जाएगा न ?

इसके लिए आपको बहुत थोड़े से पैसे खर्च करने होंगे, और आप पूरा जयपुर हेलीकाप्टर से घूम लेंगे। 

Image credits: our own

टूरिस्ट हेलिकॉप्टर से जयपुर के सभी टूरिस्ट स्पॉट को देख सकेंगे

हेलीकाप्टर से आमेर फोर्ट, नाहरगढ़, जयगढ़, जलमहल, हवा महल सहित अरावली के जंगलों को देख सकते हैं। 

Image credits: our own

मार्च से चल रही है हेलीकाप्टर सेवा

आपकी जानकारी के लिए बता दें की ये सेवा 17 मार्च से चालू हो चुकी है। 

Image credits: our own

हेलीकॉप्टर से जयपुर के हवाई दौरे के लिए दो पैकेज हैं

छोटी अवधि के हेलीकॉप्टर टूर पैकेट की कीमत प्रति व्यक्ति 5,000 रुपये है।इस पैकेज में पांच मिनट के लिए आमेर किले और आसपास की अरावली की पहाड़ियों और जंगलों का एरियल टूर कराया जाएगा

Image credits: our own

लॉन्ग टाइम विजिट में ज़्यादा जगह कर सकते हैं एक्सप्लोर

लंबी अवधि के पैकेज में टूर 15 मिनट का होगा। पर्यटकों को आमेर, वाल्ड सिटी, जयगाथ किला, जल महल और आसपास के अन्य लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की हवाई यात्रा पर ले जाया जाएगा।

Image credits: our own

टूरिस्ट departure साइट होटल शिव विलास, कुकास है

कुकास होटल शिव विलास से आप को हेलीकाप्टर में बैठना होगा। घूमने की मिनिमम टाइमिंग 5 मिनट है और मैक्सिमम 15 मिनट है। 

Image credits: our own

5 हज़ार से 15000 तक का है पैकेज

5000  में आप 5 मिनट में जयपुर दर्शन करेंगे , जबकि 15000 में 15 मिनट आसमान में रह कर जयपुर दर्शन करेंगे। 

Image credits: our own

धार्मिक स्थलों के लिए भी हेलीकाप्टर सेवा की प्लानिंग चल रही है

राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC ) द्वारा जोधपुर और उदयपुर सहित राजस्थान में धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने की तैयारी चल रही है। 

Image credits: our own

उदयपुर में अगली हेलीकॉप्टर जॉय राइड शुरू होगी

इसके बाद रणथंभौर और घाना पक्षी अभयारण्य (भरतपुर) समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर हेलीकॉप्टर से जॉय राइड शुरू की जाएंगी। 

Image credits: our own
Find Next One