Lifestyle
इसके लिए आपको बहुत थोड़े से पैसे खर्च करने होंगे, और आप पूरा जयपुर हेलीकाप्टर से घूम लेंगे।
हेलीकाप्टर से आमेर फोर्ट, नाहरगढ़, जयगढ़, जलमहल, हवा महल सहित अरावली के जंगलों को देख सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की ये सेवा 17 मार्च से चालू हो चुकी है।
छोटी अवधि के हेलीकॉप्टर टूर पैकेट की कीमत प्रति व्यक्ति 5,000 रुपये है।इस पैकेज में पांच मिनट के लिए आमेर किले और आसपास की अरावली की पहाड़ियों और जंगलों का एरियल टूर कराया जाएगा
लंबी अवधि के पैकेज में टूर 15 मिनट का होगा। पर्यटकों को आमेर, वाल्ड सिटी, जयगाथ किला, जल महल और आसपास के अन्य लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की हवाई यात्रा पर ले जाया जाएगा।
कुकास होटल शिव विलास से आप को हेलीकाप्टर में बैठना होगा। घूमने की मिनिमम टाइमिंग 5 मिनट है और मैक्सिमम 15 मिनट है।
5000 में आप 5 मिनट में जयपुर दर्शन करेंगे , जबकि 15000 में 15 मिनट आसमान में रह कर जयपुर दर्शन करेंगे।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC ) द्वारा जोधपुर और उदयपुर सहित राजस्थान में धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने की तैयारी चल रही है।
इसके बाद रणथंभौर और घाना पक्षी अभयारण्य (भरतपुर) समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर हेलीकॉप्टर से जॉय राइड शुरू की जाएंगी।