कभी चखा है इन 7 रायतों का स्वाद ? बस 5 मिनट में करें तैयार
lifestyle Oct 03 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
अनार का रायता
दही,चीनी, नमक और धनिया पाउडर से बनने वाला अनार का रायता काफी स्वादिष्ट होता है। आप इसे 5 मिनट में तैयार कर सकती है।
Image credits: our own
Hindi
चुकंदर का रायता
चुकंदर सेहत के लिए लाभदायक होता है अगर आपको चुकंदर खाना नहीं पसंद है तो आप रायते के तौर पर चुकंदर खा सकते हैं।
Image credits: our own
Hindi
पुदीने का रायता
बहुत से लोग पुदीना खाने में मुंह बनाते हैं लेकिन यह शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। आप दही के साथ पिसा हुआ पुदीना और मसाला डालकर पुदीने का रायता तैयार करें।
Image credits: our own
Hindi
प्याज टमाटर का रायता
सुनने में अजीब है लेकिन प्याज टमाटर का रायता खाने में स्वादिष्ट होता है इसमें काली मिर्च नमक और रायता मसाला आप ऐड कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
अनानास का रायता
अनानास सेहत के लिए फायदेमंद होता है आप कटे हुए अनानास के टुकड़े दही में मिला दे और मसाले के साथ इसमें तड़का लगाएं। यह आपको लाजवाब टेस्ट देगा।
Image credits: our own
Hindi
खीरे का रायता
खीरा सेहत के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप घिसा हुआ खीर नहीं खाना चाहते हैं तो रायता में खीरे के टुकड़ों को ऐड करें और रायता मसाला के इस सर्वे करें।