रमजान में लगेंगी शहज़ादी, जब पहनेंगी हिना खान की इयररिंग
Hindi

रमजान में लगेंगी शहज़ादी, जब पहनेंगी हिना खान की इयररिंग

मोती और स्टोन का झुमका
Hindi

मोती और स्टोन का झुमका

मोती और स्टोन का यह झुमका आप ग्रीन सूट से मैच करा सकती हैं। ईद के दिन जब आप यह झुमका पहनेगी तो लोग आपकी तारीफ कर उठेंगे।

Image credits: our own
कुंदन झुमका
Hindi

कुंदन झुमका

कुंदन का फैशन एवरग्रीन होता है। गोल्ड प्लेटेड कुंदन झुमका पहना है इस तरह का झुमका आपको किसी भी ऑनलाइन एप पर 3:30 में आसानी से मिल जाएगा।

 

Image credits: our own
मेटल झुमकी
Hindi

मेटल झुमकी

मेटल की झुमकी आज कल ट्रेंड में है। कॉटन कुर्ता सेट पर इस तरह की झुमकी शानदार लगते हैं और पॉकेट फ्रेंडली होती है जो आपको ₹100 के अंदर मिल जाती है।

Image credits: our own
Hindi

ड्रॉपडेंगल झुमका

फ्यूशिया कलर के कुर्ते पर हिना ने मैचिंग झुमका पहना है जिसे वह सुंदर लग रही है इस तरह के झुमके आपको किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग एप पर डेढ़ सौ रुपए तक आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: our own
Hindi

मेटल इयररिंग

यह काफी यूनिक इयररिंग है जैसे आप अंपायर स्लीव्स गाउन पर पहनती हैं तो बहुत ही स्मार्ट और खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

पर्ल झुमका

स्टोन और मोती का जड़ाऊ  झुमका पहना हुआ है। ईद में आप अपने सूट के साथ इस झुमके को कैरी कर सकती हैं। मीशो पर आपको यह डेढ़ सौ से ₹200 के अंदर मिल जाएगा।

Image credits: our own
Hindi

कुंदन इयररिंग विद मांग टीका


अगर आप शरारा या गरारा पहन रही हैं तो यह ज्वेलरी सेट एकदम परफेक्ट रहेगा इस तरह का ज्वेलरी सेट मीशो पर ₹200 में आसानी से मिल जाता है।

Image credits: our own

शौहर कहेंगे सुब्हानल्लाह, ईद में पहनें करिश्मा कपूर के अनारकली सूट

परियों की रानी सा आएगा फील जब पहनेंगी सारा अली खान के पर्ल ब्लाउज

गर्मी में होगा ठंडक का एहसास,पहनें Anupamaa की किंजल के Blouse Designs

उर्वशी रौतेला के 8 सूट, बेस्ट हैं गर्मियों के लिए