परियों की रानी सा आएगा फील जब पहनेंगी सारा अली खान के पर्ल ब्लाउज
lifestyle Mar 13 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
पर्ल की चमक में हूर सी लग रही हैं सारा अली खान
एक्ट्रेस सारा अली खान ने पर्ल ब्लाउज के साथ खूबसूरत लहंगा पहना है। साथ ही कानों में स्टड्स इयरिंग परियों जैसा लुक दे रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
नहीं है ज्वेलरी की जरूरत
सारा अली खान ने जैसा पर्ल ब्लाउज पहना है, उसकी पर्ल कॉलर की वजह से अलग से ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ब्लाउज को साड़ी के साथ भी पहन सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बीड्स, डायमंड और पर्ल में खूबसूरत मलाइका
मलाइका अरोड़ा की स्टेटमेंट ड्रेसिंस सेंस की हर कोई तारीफ करता है। मलाइका ने बीड्स, डायमंड और पर्ल के साथ बना ब्लाउज साड़ी के साथ टीमअप किया है।
Image credits: social media
Hindi
तृप्ति डिमरी का सेक्सी लुक
नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी ने लहंगे के साथ डीप नेक पर्ल ब्लाउज पहना है। इस स्टाइल के ब्लाउज को साड़ी के साथ ही कैरी किया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
सिंपल ड्रेप में कृति सेनन का पर्ल जादू
एक्ट्रेस कृति सेनन ने सिंपल ड्रेप को पर्ल ब्लाउज के साथ कैरी किया है। पर्ल नेकलेस लुक को हैवी बना रहा है।
Image credits: social media
Hindi
लहंगे के साथ करें जाह्नवी कपूर का पर्ल ब्लाउज
ऑल व्हाइट लहंगे के साथ स्टेटमेंट पर्ल ब्लाउज बहुत खूबसूरत लग रहा है। ब्लाउज में डिफरेंट साइज के पर्ल नज़र आ रहे हैं। इस तरह के ब्लाउज साड़ी में अच्छे नहीं लगेंगे।
Image credits: social media
Hindi
पर्ल कॉलर ब्लाउज में दीपिका पादुकोण
कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण ने स्टेमेंट पर्ल कॉलर कैरी किया है। पर्ल कॉलर ब्लाउज के लुक को पूरा करता दिख है।