परियों की रानी सा आएगा फील जब पहनेंगी सारा अली खान के पर्ल ब्लाउज

Lifestyle

परियों की रानी सा आएगा फील जब पहनेंगी सारा अली खान के पर्ल ब्लाउज

Image credits: social media
<p>एक्ट्रेस सारा अली खान ने पर्ल ब्लाउज के साथ खूबसूरत लहंगा पहना है। साथ ही कानों में स्टड्स इयरिंग परियों जैसा लुक दे रहे हैं। </p>

पर्ल की चमक में हूर सी लग रही हैं सारा अली खान

एक्ट्रेस सारा अली खान ने पर्ल ब्लाउज के साथ खूबसूरत लहंगा पहना है। साथ ही कानों में स्टड्स इयरिंग परियों जैसा लुक दे रहे हैं। 

Image credits: social media
<p>सारा अली खान ने जैसा पर्ल ब्लाउज पहना है, उसकी पर्ल कॉलर की वजह से अलग से ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ब्लाउज को साड़ी के साथ भी पहन सकते हैं। </p>

नहीं है ज्वेलरी की जरूरत

सारा अली खान ने जैसा पर्ल ब्लाउज पहना है, उसकी पर्ल कॉलर की वजह से अलग से ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ब्लाउज को साड़ी के साथ भी पहन सकते हैं। 

Image credits: social media
<p>मलाइका अरोड़ा की स्टेटमेंट ड्रेसिंस सेंस की हर कोई तारीफ करता है। मलाइका ने बीड्स, डायमंड और पर्ल के साथ बना ब्लाउज साड़ी के साथ टीमअप किया है। </p>

बीड्स, डायमंड और पर्ल में खूबसूरत मलाइका

मलाइका अरोड़ा की स्टेटमेंट ड्रेसिंस सेंस की हर कोई तारीफ करता है। मलाइका ने बीड्स, डायमंड और पर्ल के साथ बना ब्लाउज साड़ी के साथ टीमअप किया है। 

Image credits: social media

तृप्ति डिमरी का सेक्सी लुक

नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी ने लहंगे के साथ डीप नेक पर्ल ब्लाउज पहना है। इस स्टाइल के ब्लाउज को साड़ी के साथ ही कैरी किया जा सकता है। 

Image credits: social media

सिंपल ड्रेप में कृति सेनन का पर्ल जादू

एक्ट्रेस कृति सेनन ने सिंपल ड्रेप को पर्ल ब्लाउज के साथ कैरी किया है। पर्ल नेकलेस लुक को हैवी बना रहा है।

Image credits: social media

लहंगे के साथ करें जाह्नवी कपूर का पर्ल ब्लाउज

ऑल व्हाइट लहंगे के साथ स्टेटमेंट पर्ल ब्लाउज बहुत खूबसूरत लग रहा है। ब्लाउज में डिफरेंट साइज के पर्ल नज़र आ रहे हैं। इस तरह के ब्लाउज साड़ी में अच्छे नहीं लगेंगे। 
 

Image credits: social media

पर्ल कॉलर ब्लाउज में दीपिका पादुकोण

कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण ने स्टेमेंट पर्ल कॉलर कैरी किया है। पर्ल कॉलर ब्लाउज के लुक को पूरा करता दिख है। 

Image credits: social media

गर्मी में होगा ठंडक का एहसास,पहनें Anupamaa की किंजल के Blouse Designs

उर्वशी रौतेला के 8 सूट, बेस्ट हैं गर्मियों के लिए

Ramzan पर मिलेगा Wow लुक, Try करें Hina Khan के 10 Suit Design

खुद को कुछ इस तरह फिट रखती हैं शाहरुख खान की एक्ट्रेस नयनतारा