समर्स में यलो कलर बहुत ही रिफ्रेशिंग लगता है। उर्वशी के कॉटन यलो कुर्ता सेट पर गोटा पट्टी और सिल्वर एंब्रॉयडरी है। इसके साथ सिल्वर इयररिंग बहुत खूबसूरत लगेगी।
Image credits: our own
पर्पल एंब्रायडर्ड शरारा सेट
सहेली की शादी में जाना है तो उर्वशी का पर्पल कलर का यह हेवी एंब्रायडर्ड शरारा सेट आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। मिंत्रा या फ्लिपकार्ट पर इस सूट का कॉपी 2000 तक आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: our own
ब्लैक फ्लोरल रेयान कुर्ता सेट
उर्वशी ने रेयान का शरारा कुर्ता सेट पहना है । शरारा आजकल ट्रेंड में है, ईद में अगर आप यह सूट पहनती हैं तो किसी शहजादी से काम नहीं लगेंगी।
Image credits: our own
फ्लोरल कॉटन कुर्ता सेट
यह बहुत ही कंफर्टेबल सूट है। इस सूट को आप ऑफिस में भी पहन सकती हैं और किसी फंक्शन में भी हैवी ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: our own
रेड कॉटन अनारकली सेट
रेड कलर होता ही रॉयल है कॉटन का ही अनारकली सेट ऑनलाइन अप मीशो पर ₹1500 तक आसानी से मिल जाएगा इसके साथ आप चांदबाली पहने सुंदर लगेंगी।
Image credits: our own
पेपर सिल्क कुर्ता सेट
पेपर सिल्क गर्मियों में कंफर्टेबल भी होता है और रॉयल भी नजर आता है। उर्वशी ने इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग और नोज पिन पर किया है इस लुक को कॉपी करके आप बहुत ग्रेसफुल लगेंगी।
Image credits: our own
कॉटन स्कर्ट अनारकली
कॉटन अनारकली कुर्ता के साथ उर्वशी ने स्कर्ट पहना है। एक बार फिर उन्होंने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है। और इस लुक में वह बहुत ही एलिगेंट लग रही है।