Lifestyle

शौहर कहेंगे सुब्हानल्लाह, ईद में पहनें करिश्मा कपूर के अनारकली सूट

Image credits: our own

मस्टर्ड अनारकली

मस्टर्ड कलर की अनारकली पर हेवी एंब्रायडर्ड दुपट्टा है। करिश्मा ने गोल्ड झुमकी  के साथ पेयर किया है। Myntra पर इस तरह के अनारकली सूट आपको ढाई हजार रुपए में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: our own

चिकनकारी अनारकली

करिश्मा ने हैवी चिकनकारी वर्क की अनारकली पहना है। साथ में उन्होंने सिल्वरस्टोन की झुमकी पहना है ।बालों की पोनी बनाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत एलिगेंट लग रही है।

Image credits: our own

ऑफ फाइट योक डिजाइन अनारकली

योक डिजाइन अनारकली का दुपट्टा कटवर्क का है करिश्मा ने इसके साथ सिल्वर ड्रॉप डेंगल इयररिंग पहनी है। इस लोक में बहुत ही ग्रेसफुल लग रही हैं।

Image credits: our own

ऑफ व्हाइट अनारकली

करिश्मा ने ऑफ व्हाइट हेवी एंब्रायडर्ड बैकलेस अनारकली पहना है। आप अगर बैकलेस नहीं चाहती हैं तो अपने टेलर से कहकर के डिजाइन अपने अनुसार स्टिच करा सकती हैं।

Image credits: our own

क्रीम सिक्विन अनारकली

क्रीम कलर की यह सिक्विन अनारकली जब ईद में आप पहनेगी तो लोगों की नजरे आप पर से हटेंगे नहीं इसके साथ सिल्वर झुमका पहने एकदम परी लगेगी।

 

Image credits: our own

पर्पल अनारकली

करिश्मा ने सिल्क पर्पल अनारकली पहनी है और कॉपर का ड्रॉप डाउन इयररिंग पहना है मिनिमल मेकअप में वह बहुत ही सुंदर लग रही है

Image credits: our own

परियों की रानी सा आएगा फील जब पहनेंगी सारा अली खान के पर्ल ब्लाउज

गर्मी में होगा ठंडक का एहसास,पहनें Anupamaa की किंजल के Blouse Designs

उर्वशी रौतेला के 8 सूट, बेस्ट हैं गर्मियों के लिए

Ramzan पर मिलेगा Wow लुक, Try करें Hina Khan के 10 Suit Design