Tv की अक्षरा जैसी लगेंगी संस्कारी बहु, पहने Hina Khan की साड़ियां
Image credits: our own
पर्पल सिल्क साड़ी
हिना ने यहां पर्पल कलर की सिल्क साड़ी पहनी है जिसका ब्लाउज बनारसी है। गोल्ड मेकअप और ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी से हिना ने लुक कंप्लीट किया है जिसमें वो बहुत सौम्य लग रही है।
Image credits: our own
चिकन वर्क साड़ी
हिना ने चिकन वर्क की श्रग साड़ी पहनी है। यहां वह बिल्कुल सिंपल लुक में है जिसमें वह ग्रेसफुल लग रही हैं।
Image credits: our own
ग्रीन शिफॉन साड़ी
ग्रीन कलर की ट्रिपल शेडेड शिफॉन साड़ी का हिना ने पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है मैचिंग ड्रॉप डेंगल इयररिंग पहना है। लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत डीसेंट लग रही हैं।
Image credits: our own
मल्टी कलर साड़ी
हिना की यह साड़ी यूनिक है जिसमें मल्टी कलर साड़ी का आंचल ब्लैक कलर में है। हिना ने यहां ड्रॉप डेंगल इयररिंग और सिंपल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत डीसेंट लग रही है।
Image credits: our own
व्हाइट शिफॉन साड़ी
अगर आप वाइट कलर की सिंपल और सोबर साड़ी तलाश रही है तो हिना की यह साड़ी एकदम परफेक्ट है। इसके साथ व्हाइट कलर की चांदबाली शानदार लगेगी।
Image credits: our own
शर्ट साड़ी
अगर आप साड़ी में भी स्टाइल तलाश रहे हैं तो हिना की यह शर्ट साड़ी करी कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी सूट करेगी।
Image credits: our own
शिफॉन प्रिंटेड साड़ी
अगर आप वर्किंग वुमन है और ऑफिस के लिए साड़ी तलाश रही है तो हिना की साड़ी को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड झुमकी प्यारी लगेगी।