Lifestyle

Tv की अक्षरा जैसी लगेंगी संस्कारी बहु, पहने Hina Khan की साड़ियां

Image credits: our own

पर्पल सिल्क साड़ी

हिना ने यहां पर्पल कलर की सिल्क साड़ी पहनी है जिसका ब्लाउज बनारसी है। गोल्ड मेकअप और ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी से हिना ने लुक कंप्लीट किया है जिसमें वो बहुत सौम्य लग रही है।

Image credits: our own

चिकन वर्क साड़ी

हिना ने चिकन वर्क की श्रग साड़ी पहनी है। यहां वह बिल्कुल सिंपल लुक में है जिसमें वह ग्रेसफुल लग रही हैं।

Image credits: our own

ग्रीन शिफॉन साड़ी

ग्रीन कलर की ट्रिपल शेडेड शिफॉन साड़ी का हिना ने पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है मैचिंग ड्रॉप डेंगल इयररिंग पहना है। लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत डीसेंट लग रही हैं।

Image credits: our own

मल्टी कलर साड़ी

हिना की यह साड़ी यूनिक है जिसमें मल्टी कलर साड़ी का आंचल ब्लैक कलर में है। हिना ने यहां ड्रॉप डेंगल इयररिंग और सिंपल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत डीसेंट लग रही है।

Image credits: our own

व्हाइट शिफॉन साड़ी

अगर आप वाइट कलर की सिंपल और सोबर साड़ी तलाश रही है तो हिना की यह साड़ी एकदम परफेक्ट है। इसके साथ व्हाइट कलर की चांदबाली शानदार लगेगी।

Image credits: our own

शर्ट साड़ी

अगर आप साड़ी में भी स्टाइल तलाश रहे हैं तो हिना की यह शर्ट साड़ी करी कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी सूट करेगी।

Image credits: our own

शिफॉन प्रिंटेड साड़ी

अगर आप वर्किंग वुमन है और ऑफिस के लिए साड़ी तलाश रही है तो हिना की साड़ी को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड झुमकी प्यारी लगेगी।

Image credits: our own

कोई बना बिल्ली,किसी ने पहनी आमलेट ड्रेस,Met Gala का अतरंगी फैशन सेंस

फायदे नहीं नुकसान भी पहुंचा सकता है एलोवेरा, जानें क्या है साइड इफेक्ट

गर्मियों में इम्यूनिटी बढ़ जाएगी दोगुनी, खाने में शामिल करें ये 7 फूड

शीशे की तरह चमकेगी स्किन, फॉलो करें Kriti Sanon का Skin Care Secret