कोई बना बिल्ली,किसी ने पहनी आमलेट ड्रेस,Met Gala का अतरंगी फैशन सेंस
Hindi

कोई बना बिल्ली,किसी ने पहनी आमलेट ड्रेस,Met Gala का अतरंगी फैशन सेंस

दुनिया की सबसे बड़ी फैशन पार्टी Met Gala
Hindi

दुनिया की सबसे बड़ी फैशन पार्टी Met Gala

Met Gala 2024 का इंतजार हॉलीवुड से बॉलीवुड तक किया जा रहा है। जहां तमाम सेलेब्स व्हाइट कारपेट पर जलवा बिखेरते हैं। यहां फैशन के नए आयामों के साथ अतरंगी लिबास भी देखने को मिलते हैं।

Image credits: social media
Met Gala Outfits (मेट गाला आउटफिट्स)
Hindi

Met Gala Outfits (मेट गाला आउटफिट्स)

Met Gala 2023 में एक्टर जारेड लेटे अतंरगी आउटफिट में पहुंचे थे। उन्होंने फर वाली बिल्ली की ड्रेस पहनी हुई थी। जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी थी।

Image credits: social media
दोजा कैट का अतरंगी मेकअप
Hindi

दोजा कैट का अतरंगी मेकअप

अमेरिकन रैपर दोजा कैट Met Gala 2023 में व्हाइट कैट के थीम में तैयार होकर पहुंचीं थीं। उन्होंने मेकअप भी बिल्कुल वैसा किया था। जिसकी चर्चा दुनियाभर में हुई थी। 

Image credits: social media
Hindi

lil nas x का सिल्वर लुक

मेट गाला में रैपर lil nas x ने हद पार कर दी थीं। वह सिल्वर कलर रंग कर चले आए थे। उन्होंने फेस को मैचिंग मास्क और साथ में गर्ल्स के हाई बूट्स के साथ टीमअप किया था। 

Image credits: social media
Hindi

Janelle Monae (जेनेल मोने)

अमेरिकी सिंगर का ये अवतार देखकर हर कोई हैरान रह गया था। उन्होंने 2019 के Met Gala में डबल आइशेड आउटफिट कैरी किया था। तो अजीब होने के साथ यूनिक भी था।

 

 

Image credits: social media
Hindi

रिहाना की आमलेट ड्रेस

2015 के Met Gala इवेंट में अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना ने हर किसी को चौंका दिया था। वह रेड कारपेट पर आमलेट थीम ड्रेस पहनकर पहुंची थी। ये ड्रेस अंडे की तरह काफी ज्यादा प्लफी थी।

Image credits: social media
Hindi

Katty Parry (कैट पैरी)

Met Gala में कैट पैरी का ये लुक काफी अजीबोगरीब था। उन्होंने रेड कलर का शीयर गाउन पहना था। यहां तक उनका फेस भी ढका हुआ था। 

Image credits: social media
Hindi

रिहाना की पोप ड्रेस

Met Gala 2018 में रिहाना ने सबको उस वक्त हैरान कर दिया। जब उन्होंने पोप की ड्रेस में रेड कारपेट पर एंट्री की। सिंगर ने बड़ा ने क्रिस्टल क्राउन पहना जो उन्हें यूनिक बना रहा था।

Image credits: social media

फायदे नहीं नुकसान भी पहुंचा सकता है एलोवेरा, जानें क्या है साइड इफेक्ट

गर्मियों में इम्यूनिटी बढ़ जाएगी दोगुनी, खाने में शामिल करें ये 7 फूड

शीशे की तरह चमकेगी स्किन, फॉलो करें Kriti Sanon का Skin Care Secret

गर्मियों में कूल और सोबर लगेंगी, Shivangi Joshi के 8 कॉटन सूट में