गर्मियों में इम्यूनिटी बढ़ जाएगी दोगुनी, खाने में शामिल करें ये 7 फूड
lifestyle Apr 29 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
इम्यूनिटी बढ़ाकर संक्रमण से लड़ता है आम
फाइबर से लेकर एंटीऑक्सीडेंट युक्त आम गर्मियों में खूब खाया जाता है। विटामिन सी, विटामिन ए युक्त फल इम्यूनिटी बढ़ाकर इंफेक्शन से लड़ता है। कच्चा आम आँखों के लिए अच्छा होता है।
Image credits: social media
Hindi
एंटीऑक्सीडेंट युक्त पालक भी बढ़ाती है प्रतिरोधक क्षमता
गर्मियां हो या फिर सर्दी, पालक हर मौसम में खाई जाती है। एंटीऑक्सीडेंट युक्त पालक शरीर के फ्री रेडिकल्स को खत्म कर इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करती है।
Image credits: social media
Hindi
जिंक युक्त फूड्स का सेवन शरीर को बनाता है मजबूत
गर्मियों में जिंक युक्त फूड्स जैसे कि चॉकलेट, मीट, पालक, कद्दू के बीज आदि का सेवन करना चाहिए। ये न सिर्फ मिनिरल की कमी पूरा करते हैं बल्कि प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
इंफ्लामेशन के खिलाफ लड़ता है करी पत्ता
जिन फूड्स में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं वो शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाते हैं। इसी में शामिल है करी पत्ता यानी करी लीव्स। करी का सेवन इंफ्लामेशन के खिलाफ लड़ कर शरीर की रक्षा करता है।
Image credits: social media
Hindi
खट्टे फलों से तेजी से बढ़ती है इम्यूनिटी
खट्टे फल जैसे कि नींबू, संतरा, किवी आदि विटामिन सी युक्त होते हैं। गर्मियों में नींबू का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। खट्टे फल शरीर को संक्रमण से लड़ने की शक्ति देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
शरीर को ठंडक पहुंचा इम्यूनिटी बढ़ाता है नारियल पानी
इलेक्ट्रोलाइट्स युक्त फूड्स शरीर में न्यूट्रीएंट्स की कमी को पूरा करते हैं। साथ ही इम्यून हेल्थ को भी बेहतर बनाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
दही के अच्छे बैक्टीरिया गट हेल्थ को बनाते हैं मजबूत
प्रोबायोटिक्स से भरपूर दही गर्मियों की जान होता है। गट हेल्थ को बेहतर बना दही इम्यून सिस्टम को भी सपोर्ट करता है।