शीशे की तरह चमकेगी स्किन, फॉलो करें Kriti Sanon का Skin Care Secret
Image credits: our own
कृति ने शेयर किया स्किन केयर सीक्रेट
कृति सेनन अपनी एक्टिंग के साथ अपनी चमकती स्किन को लेकर अक्सर कॉम्पलिमेंट हासिल करती रहती हैं। उन्होंने अपनी सॉफ्ट स्किन को लेकर खुद स्किन केयर सीक्रेट शेयर किया है
Image credits: our own
हाइड्रेटिंग फेस मास्क
कृति स्किन हाइड्रेट रखने के लिए हफ्ते में 2 बार फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करती हैं। उनके हैंडबैग में हाइड्रेटिंग मास्क हमेशा मौजूद रहता है।
Image credits: our own
टोनर
फेस मास्क निकालने के बाद कृति टोनर का इस्तेमाल करती हैं, कृति विटामिन-बी युक्त टोनर का इस्तेमाल करती हैं।
Image credits: our own
विटामिन-ई सीरम
टोनर के बाद कृति विटामिन-ई सीरम जरूर इस्तेमाल करती हैं। सिरम से स्किन सेल्स साफ़ रहते हैं। और स्किन शाइनी बनती है।
Image credits: our own
सनस्क्रीन
कृति सनस्क्रीन लगाना कभी नहीं भूलती हैं। सनस्क्रीम पिगमेंट्स और मेलास्मा से बचाती है।कृति मॉइश्चराइजिंग सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं आप चाहे तो मैट भी यूज़ कर सकती हैं ।
Image credits: our own
नाईट केयर
सोने से पहले कृति डबल क्लींजिंग करने के बाद स्किन पर रोज़ वाटर लगाती हैं। सोते समय मॉइश्चराइजर लगाती है।
Image credits: our own
निम्बू पानी
सुबह उठकर कृति सबसे पहले नींबू पानी का सेवन जरूर करती हैं। वह रोज वर्कआउट करती हैं। इससे उनकी बॉडी फिट रहती है और स्किन भी ग्लोइंग बनी रहती है।