चांद नहीं, आपकी होगी तारीफ़ जब Eid में पहनेंगी Hina Khan से कुरता सेट
Image credits: Instagram
यलो कुरता सेट
गर्मियों के मौसम में पीला रंग रिफ्रेशिंग लगता है। बकरीद के दिन आप हिना का यह पीला सूट पहनेगी तो सबकी नज़रें आप पर टिक जाएंगी ।
Image credits: Instagram
कॉटन कुर्ता सेट
हिना ने आइवरी ब्लू कॉटन कुर्ता सेट पहना है जिस पर वाइट थ्रेड वर्क है। मिनिमल मेकअप, पर्ल इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
पिंक कॉटन कुर्ता सेट
बकरीद के दिन अगर आप कंफर्टेबल रहना चाहती हैं तो हिना के पिंक कॉटन कुर्ता सेट को पहन सकती हैं।गर्मियों में यह कुर्ता सेट कंफर्टेबल भी रहेगा स्टाइलिश भी लगेगा।
Image credits: Instagram
रेड कुर्ता सेट
हिना ने यहां रेयान का रेड अनारकली कुर्ता पहना है जिस पर सिल्वर वर्क है। मिनिमल मेकअप और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स से हिना ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
यलो कुर्ता सेट
सिंपल और सोबर नजर आना चाहती हैं तो हिना का यलो कुर्ता सेट कॉपी कर सकती है जिस पर सिल्वर एंब्रॉयडरी है। न्यूड मेकअप से हिना ने लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Hina khan,
बनारसी गरारा सेट
अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना चाहती हैं तो हिना की तरह ब्लू बनारसी गरारा सेट ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग इयररिंग सुंदर लगेगी।
Image credits: Instagram
मल्टी कलर कुर्ता सेट
अगर आप सिंपल और ग्रेसफुल नजर आना चाहती हैं तो हिना का मल्टी कलर कुर्ता सेट कॉपी कर सकती हैं। हिना ने मिनिमल मेकअप और ऑक्सिडाइज्ड झुमकी से लुक कंप्लीट किया है।