// Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls // Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls

Lifestyle

दो डिलीवरी से बढ़ गया था वेट,Kapil Sharma की वाइफ ने यूं घटाया वजन

Image credits: Pinterest

कपिल शर्मा की वाइफ की वेटलॉस जर्नी

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चातरथ एक बेटे और एक बेटी के पेरेंट्स हैं। गिनी ने 5 महीने के अंदर दूसरी बार कंसीव कर लिया था,जिससे डिलीवरी के बाद उनका वजन बढ़ गया था।

Image credits: Pinterest

वेटलॉस करना नहीं था आसान

गिन्नी के लिए वेटलॉस करना आसान नहीं था,क्योंकि एक ही वक्त पर उन्हें दो बच्चों की देखभाल करनी थी। ऐसे में उन्होंने एक्सरसाइज की जगह पर डाइट पर काम किया। 

Image credits: Pinterest

योगा करती थीं गिनी

वेटलॉस जर्नी में गिनी योगा करती थीं। उनका कोई भी दिन बिना योगा के नहीं जाता था। इसके साथ ही उन्होंने लो कार्ब्स डाइट लेनी शुरू की। 

Image credits: Pinterest

डेयरी प्रोडक्ट से बनाई दूरी

रिपोर्ट्स की मानें तो गिन्नी ने वेटलॉस के लिए डेयरी प्रोडेक्ट से दूरी बना ली थी। वह पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं जहां दूध-दही दिन पूरा नहीं होता पर उन्होंने इसे बंद कर दिया।

Image credits: Pinterest

फल-सब्जी का सेवन

गिन्नी ने कैलोरी गिनकर खाना नहीं खाया हालांकि वह जंक फूड से परहेज करती थीं। इसके साथ ही फल और सब्जी का सेवन करती थीं। चाहे लंच हो या डिनर उन्हें सब्जियां चाहिए होती थीं। 

Image credits: Pinterest

ग्लूटेन फ्री फूड का सेवन

ग्लूटेन फ्री डाइट लेने से शरीर में ॉकार्ब्स की मात्रा कम होती है। ये वेटलॉस के लिए बेस्ट माना जाता है। साथ ही वह ज्यादा से ज्यादा पानी-पीती हैं जो हाइड्रेट रखने में मदद करता है।

Image credits: Pinterest

नारियल पानी का सेवन

गिन्नी साधारण पानी के अलावा नारियल पानी और ऑक्सीडेंट वॉटर पीना पसंद करती हैं जो शरीर को ऑक्सीडाइज करने के साथ ही स्किन को भी ग्लोइंग बनाते हैं। 

Image credits: Pinterest
Find Next One