Lifestyle

योगा करते वक्त बिल्कुल न करें ये गलतियां,अपनाएं Shilpa Shetty के Tips

Image credits: Pinterest

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

International Day of Yoga 21 जून को मनाया जाएगा। शिल्पा शेट्टी फिटनेस फ्रीक हैं। वह जिम के साथ फिट रहने के लिए योगा भी करती हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ स्पेशल टिप्स लेकर आए हैं।

Image credits: Pinterest

फिजिकल-मेंटल हेल्थ के लिए जरूरी योगा

शिल्पा शेट्टी मानती हैं कि अगर फिट रहना है तो योगा जरूरी है। ये समय के साथ जवान तो रखता है इसके साथ ही फिजिकली और मेंटली दोनों तरह से इंसान को स्वस्थ रखने में सहायक है।

Image credits: Pinterest

अलग-अलग तरह से करें योगा

अगर आप भी योगा करते हैं हमेशा एक नहीं बल्कि अलग-अलग तरह के योगासन ट्राई करें। जिसे समय के साथ शरीर की फ्लैक्सबिलिटी बढ़ती है और इंसान हेल्दी रहता है। 

Image credits: Pinterest

पार्टनर के साथ करें योगा

शिल्पा शेट्टी मानती हैं कि योगा अगर आप अकेले करते हैं तो किसी को साथ में ले लें। इस आप बोर नहीं होंगे और वर्कआउट टाइम से बिना सोच-विचार के निकल जाएगा। 

Image credits: Pinterest

वर्कआउट से ना भागे

शिल्पा शेट्टी मानती हैं कि योगा जितना जरूरी है उतना योगा भी। ऐसे में अगर आप योगा करते हैं लेकिन कोई योगासन पसंद नहीं है तो उससे भागने की बजाय आप दोबारा ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest

स्ट्रेंथ पर करें काम

अगर आप योगा करते हैं और थक जाते हैं तो अपनी स्ट्रेंथ पर काम करें ताकि आपको ज्यादा ठकावट ना हो। इसके लिए डाइट प्लान पर काम करें और ज्यादा से ज्यादा हेल्दी फूड लें। 

Image credits: Pinterest

क्रेविंग को ना करें इग्नोर

अगर आप योगा और वर्कआउट कर रहे हैं तो इसका मतलब ये बिल्कुल नही है कि आपको क्रेविंग रोकने पड़े। आप चीट डे के तौर पर उसे ले सकते हैं हालांकि एक्सट्रा वर्कआउट से बर्न भी करना पड़ेगा।

Image credits: Pinterest
Find Next One