शरमा जाएगा चांद, जब Eid में पहनेंगी Hina Khan के डिज़ाइनर कुरता सेट
Hindi

शरमा जाएगा चांद, जब Eid में पहनेंगी Hina Khan के डिज़ाइनर कुरता सेट

यलो कुर्ता सेट
Hindi

यलो कुर्ता सेट

यलो कलर के फ्लोरल कुर्ता सेट पर एंब्रॉयडरी  है। हिना ने इसके साथ स्ट्राइप्ड दुपट्टा कैरी किया है ।कानों में उन्होंने बड़ी सी झुमकी पहनी है। ईद के लिए यह लुक एकदम परफेक्ट रहेगा।

Image credits: our own
ओलिव ग्रीन कुर्ता सेट
Hindi

ओलिव ग्रीन कुर्ता सेट

ओलिव ग्रीन कलर के कुर्ता सेट पर गोटा पट्टी का काम है। साथ ही हिना ने मैचिंग सिल्वर फुटवियर पहनी है ।गले में उन्होंने ऑक्सिडाइज्ड चोकर पहना है और इस लुक में वह बहुत रॉयल लग रही है।

Image credits: our own
व्हाइट कुर्ता सेट
Hindi

व्हाइट कुर्ता सेट

व्हाइट कुर्ता सेट के साथ हिना ने फ्यूशिया कलर का हेवी एंब्रायडर्ड दुपट्टा कैरी किया है। गोल्ड मेकअप के साथ हिना ने रोज गोल्ड ईयररिंग पहनी है जिसमें वह बहुत ही ग्रेसफुल लग रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

पिंक कुर्ता सेट

हिना ने यहां पिंक कलर का आलिया कट कुर्ता सेट पहना है जिस पर व्हाइट लेस लगी हुई है। कानों में उन्होंने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है । ईद में आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

फ्यूशिया कुर्ता सेट

हिना ने आलिया कट कुर्ता सेट पहना है जिस पर गोल्डन जारी का काम है गले में उन्होंने हैवी चोकर पहना है और खुले बालों के साथ लुक को कंप्लीट किया है। 

Image credits: our own
Hindi

यलो कुर्ता सेट

यलो कलर के प्लाजो कुर्ता सेट के साथ हिना ने लाउड मेकअप किया है पैरों में उन्होंने गोल्डन फुटवियर पहना है खुले बालों से लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

 

Image credits: our own
Hindi

सिल्क कुर्ता सेट

क्रीम कलर के सिल्क कुर्ते के साथ हिना ने लाइट पर्पल  सिल्क हेवी दुपट्टा कैरी किया है। पैरों में टूरिंग फुटवियर पहना है। यहां वह सिंपल लुक में है जिसमें वह काफी डीसेंट लग रही हैं।

Image credits: our own

गर्मी में रहेंगी ठंडी ठंडी कूल कूल, पहनें विद्या बालन की कॉटन साड़ियां

ईद में लगेंगी शहज़ादी, कटरीना कैफ के वार्डरोब से चुरा ले 8 सूट

Diabetes और Asthma के साथ 10 महीने में भारती ने घटाया 16 किलो वज़न

इतनी खूबसूरत हैं देश की IAS और IPS महिलाएं कि एक्ट्रेस समझ बैठेंगे आप