इतनी खूबसूरत हैं देश की IAS और IPS महिलाएं कि एक्ट्रेस समझ बैठेंगे आप
Hindi

इतनी खूबसूरत हैं देश की IAS और IPS महिलाएं कि एक्ट्रेस समझ बैठेंगे आप

IAS सर्जना यादव
Hindi

IAS सर्जना यादव

सविल सर्विसेज में 126वीं रैंक हासिल करने वाली IAS सर्जना यादव की जर्नी काफी खास रही। उन्होंने नौकरी के साथ ही सेल्फ स्टडी के दम पर यूपीएससी का पेपर क्लीयर किया।

Image credits: instagram
IAS परी बिश्नोई
Hindi

IAS परी बिश्नोई

अपने समाज का नाम रोशन करने वाली राजस्थान की परी बिश्नोई ने साल 2019 में upsc का टेस्ट पास किया था। कमाल बात ये है कि परी 24 की उम्र में ही IAS अधिकारी बन गईं।

Image credits: instagram
IAS स्मिता सभरवाल
Hindi

IAS स्मिता सभरवाल

आईएएस स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal) भारत की खूबसूरती देखकर उन्हें कोई भी एक्ट्रेस कह सकता है। स्मिता सबसे कम उम्र की पहली आईएएस ऑफिसर हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

आईएएस प्रिंयका गोयल ( IAS Priyanka Goel)

प्रिंयका गोयल की सादगी और खूबसूरती किसी हिरोइन से कम नहीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2022 में IAS Priyanka Goel ने अपने आखिरी प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। 

Image credits: instagram
Hindi

डॉक्टरी छोड़ IPS बन गईं Navjot simi

आईपीएस नवजोत सिमी का सपना डॉक्टर बनना था लेकिन उन्होंने डॉक्टरी को अलविदा कह IPS बनना तय किया।  नवजोत ने एआईआर 735 रैंक हासिल की थी। 

Image credits: instagram
Hindi

सृष्टि देशमुख (IAS Srushti deshmukh )

सृष्टि देशमुख न सिर्फ दिखने में बेहद खूबसूरत हैं बल्कि बहुत इंटेलिजेंट भी हैं।सृष्टि ने सैाल 2018 में पहले ही प्रयास में यूपीएससी पास कर 5वीं रैंक हासिल की थी। 

Image credits: instagram
Hindi

आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi)

आईएएस टीना डाबी के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं। टीना ने साल 2015 में आईएएस की परिक्षा में पहली रैंक हासिल की थी। टीना की खूबसूरती के चर्चे लंबे समय से होते रहे हैं। 

Image credits: instagram

गर्मियों में यहां जाएं छुटि्टयां बिताने, 1000 रुपये से भी कम आएगा खर्च

20 प्लस की लड़कियों में खूब जचेंगे Adah Sharma के हॉट ब्लाउज लुक

कयामत ढा देंगी पार्टी में , कॉपी करें Mrunal Thakur के Outfits

बेटी की ईदी में भेजें Durefishshan के पाकिस्तानी सूट,दामाद कहेंगे Wow