Diabetes और Asthma के साथ 10 महीने में भारती ने घटाया 16 किलो वज़न
Image credits: our own
91 से 76 किलो की हुई भारती
भारती सिंह ने 10 महीने के अंदर 16 किलो वजन घटाकर सबको हैरान कर दिया था पहले भारती का वजन 91 किलो था, लेकिन अब वो 76 किलो की हो गई हैं।
Image credits: our own
बिना डाइटिंग वेट लॉस
भारती ने वेट लॉस के लिए कोई डाइटिंग नहीं किया बल्कि इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting) के जरिए अपना वजन घटाया है।
Image credits: our own
17 घंटे फास्ट रखती थीं भारती
इंटरमिटेंट फास्टिंग को फॉलो करने के दौरान भारती सिंह 17 घंटे का फास्ट रखती थीं। वे शाम को 7 बजे से लेकर अगले दिन दोपहर 12 बजे तक कुछ भी नहीं खाती थी।
Image credits: our own
डायबिटीज की पेशेंट हैं भारती
भारती को डायबिटीज और अस्थमा की समस्या थी। उन्हें कंसीव करने में भी परेशानी थी लेकिन वजन घटाने के बाद भारती न सिर्फ मां बनी बल्कि पहले से फिट भी हो गईं।
Image credits: our own
जानिए क्या होता है इंटरमिटेंट फास्टिंग
इंटरमिटेंट फास्टिंग में आपके खानपान पर रोक नहीं होती, लेकिन इसके लिए एक समय निर्धारित किया जाता है। और इसमें 16 घंटे फास्टिंग की जाती है।
Image credits: our own
प्रोटीन और फाइबर
फास्टिंग के बाद खाने के दौरान प्रोटीन और फाइबर की मात्रा अधिक ली जाती है। ताकि शरीर में कमजोरी न आए और फाइबर की वजह से लंबे समय तक भूख का अहसास न हो।
Image credits: our own
इंटरमिटेंट फास्टिंग के प्लान
इंटरमिटेंट फास्टिंग के कई प्लान होते है , शर्त ये होती है कि 2 दिन सिर्फ 500 कैलोरी का सेवन करना है। इस फास्टिंग को करने से पहले आप किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं।