Lifestyle

गर्मी में रहेंगी ठंडी ठंडी कूल कूल, पहनें विद्या बालन की कॉटन साड़ियां

विद्या के समर कलेक्शन है कमाल
साड़ी में अगर आप कंफर्टेबल और ग्रेसफुल दोनों दिखाना चाहती हैं तो विद्या बालन के समर कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: our own

फ्लोरल कॉटन साड़ी

गर्मियों में इस तरह की साड़ी देखने में सूथिंग लगेगी और पहनने में आरामदायक। विद्या ने इसके साथ ड्रॉप डाउन इयररिंग पहनी है। बालों का जूड़ा गर्मियों में कंफर्टेबल रहता है ।

Image credits: our own

व्हाइट कॉटन साड़ी

व्हाइट कॉटन साड़ी में विद्या बहुत ही ग्रेसफुल लग रही है। अगर आप वर्किंग वुमन है तो आपके ऑफिस के लिए भी यह आउटफिट शानदार रहेगा।

Image credits: our own

चेक कॉटन साड़ी

चेक की ब्लू कॉटन साड़ी के साथ विद्या ने प्रिंटेड कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर  किया है। वह काफी स्टाइलिश भी लग रही है। इस तरह की साड़ी मीशो पर आपको हजार रुपए के अंदर मिल जाएगी ।

Image credits: our own

ब्लू कॉटन साड़ी

ब्लू कलर की कॉटन साड़ी पर पैसले डिजाइन है। हमेशा की तरह विद्या सिंपल लुक में है और बालों को बंद करके रखा है गर्मियों के लिए यह स्टाइल एकदम कूल रहेगा।

Image credits: our own

रेड कॉटन साड़ी

रेड कलर की प्लेन कॉटन साड़ी का आंचल प्रिंटेड है जिसकी वजह से साड़ी बिल्कुल यूनिक लग रही है। हल्के-फुल्के फंक्शन में आप गर्मियों में इस साड़ी को कैरी करके डीसेंट लगेंगी।

Image credits: our own

फ्लोरल प्रिंटेड

फ्लोरल प्रिंटेड कॉटन साड़ी के साथ विद्या ने मरून  कंट्रास्ट ब्लाउज लगाया है।कानों में छोटी इयररिंग पहनी है और बिंदी से अपने लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह भारतीय नारी लग रही हैं।

 

Image credits: our own

स्ट्राइप्ड कॉटन साड़ी

स्ट्राइप साड़ी पर्सनालिटी में स्मार्ट लुक पैदा करती है विद्या ने पिक और वाइट कलर के शहर में स्ट्राइप्ड साड़ी पहनी है जिसमें वह काफी स्मार्ट लग रही है।

Image credits: our own

ईद में लगेंगी शहज़ादी, कटरीना कैफ के वार्डरोब से चुरा ले 8 सूट

Diabetes और Asthma के साथ 10 महीने में भारती ने घटाया 16 किलो वज़न

इतनी खूबसूरत हैं देश की IAS और IPS महिलाएं कि एक्ट्रेस समझ बैठेंगे आप

गर्मियों में यहां जाएं छुटि्टयां बिताने, 1000 रुपये से भी कम आएगा खर्च