दिशा पाटनी के हॉट लुक की BF ने ली मिरर सेल्फी, कमाल लुक में किया धमाल
lifestyle May 02 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बॉयफ्रेंड संग डेट नाइट
एक्ट्रेस दिशा पाटनी बॉयफ्रेंड Aleksander के साथ लियोपार्ड प्रिंट ड्रेस में स्पॉट हुईं। बॉयफ्रेंड संग मिरर सेल्फी खूब वायरल हो रही है। लियोपार्ड प्रिंट ड्रेस कमाल लुक देती हैं।
Image credits: social media
Hindi
डेट नाइट के लिए दिशा ने चुना Sexy Low-Cut Dress
दिशा पाटनी ने डेट नाइट के लिए बैकलेस Low-Cut Dress चुना। ड्रेस की खास बात थी उसका लियोपार्ड प्रिंट। आप भी सेक्सी दिखने के लिए दिशा की तरह लियोपार्ड प्रिंट ड्रेस चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
जाह्नवी कपूर की मिनी लियोपार्ड प्रिंट ड्रेस
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने ब्लैक बूट के साथ लियोपार्ड प्रिंट की शॉर्ट ड्रेस वियर की है। उनके खुले बाल और मिनमल मेकअप डेट नाइट के लिए एकदम परफेक्ट है।
Image credits: social media
Hindi
नोरा फतेही की तरह पहनें वन पीस लूज ड्रेस
अगर आपको शॉर्ट लियोपार्ट प्रिंट ड्रेस नहीं पहननी है तो एक्ट्रेस नोरा फतेही की तरह बेल्ट के साथ ड्रेस टीमअप कर सकती हैं। साथ में फंकी ईयररिंग्स पहनना न भूलें।
Image credits: social media
Hindi
ईशा गुप्ता का फिटेड हाई नेक leopard print टॉप
leopard print टॉप आपको आसानी से मार्केट या ऑनलाइन मिल जाएंगे। आप इसे ब्राउन ट्राउजर या फिर डेनिम के साथ कैरी कर सकती हैं। डेट नाइट के लिए ये लुक भी परफेक्ट है।
Image credits: social media
Hindi
को-ऑर्ड सेट में चूज करें leopard प्रिंट
को-ऑर्ड से गर्मियों में खूब पॉपुलर रहते हैं। फ्लोरल की बजाय आप leopard प्रिंट चूज कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ठंड में प्रियंका चोपड़ा की तरह वियर करें एनिमल print fur coat
अगर आपको अपने BF से मिलने किसी कूल जगह जाना है तो आप प्रियंका चोपड़ा के leopard print fur coat से आइडिया लें। ये लुक वाकई डीसेंट है।