Hindi

पतिदेव की बढ़ जाएगी धड़कन, जब पहनेंगी Janhvi Kapoor के Blouse Design

Hindi

पर्ल एम्ब्रोइडर्ड ब्लाउज (pearl Embroidered Blouse)

अगर आपको मोतियों के काम से प्यार है तो जानवी का यह हॉल्टर नेक पर्ल एंब्रायडर्ड ब्लाउज कॉपी कर सकती हैं।Janhvi ने  मोतियों की ज्वेलरी भी कैरी किया है जिसमें वह स्टनिंग लग रही हैं ।

Image credits: our own
Hindi

सिक्विन ब्लाउज (Sequin Blouse)

Jnahvi ने सिक्विन और मोतियों से सजा एंब्रायडर्ड स्ट्रैप PushUP ब्लाउज पहना है। अगर आप स्ट्रैप ब्लाउज नहीं पहनना चाहती हैं तो इसके साथ छोटी स्लीव्स भी बनवा सकती हैं जो सुंदर लगेगी

Image credits: our own
Hindi

क्रिस क्रॉस  ब्लाउज (Cris Cross Blouse)

अगर आप थोड़ा रिवीलिंग ब्लाउज डिजाइन चाहती हैं तो Janhviका यह क्रिस क्रॉस रिवीलिंग ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे पहन कर आप सुपर हॉट लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

ऑफ सोल्जर सिक्विन ब्लाउज (Off shoulder sequin Blouse)

साड़ी और लहंगे में सुंदर के साथ सेक्सी  देखना चाहती हैं तो Janhvi का ऑफ सोल्जर सिक्विन ब्लाउज पहन सकती हैं जिस पर सिक्विन और मोतियों का काम है। इस लुक में Janhvi कयामत लग रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

रेड नूडल स्ट्रैप ब्लाउज (Red Noodle Strap Blouse)

Janhvi ने यहां रेड कलर का नूडल स्ट्रैप ब्लाउज पहना है जिस पर थ्रेड एंब्रायडरी है। इस का डिज़ाइन सिंपल और अट्रैक्टिव है जो कोई भी टेलर आसानी से सी देगा। 

Image credits: our own
Hindi

ब्लश पिंक ब्लाउज (Blush Pink Blouse)

ब्लश पिंक कलर के ब्लाउज पर Sequin और मोतियों का काम है। Janhvi ने बहुत ही ग्रेसफुली इस ब्लाउज को कैरी किया है और मैचिंग ज्वैलरी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own
Hindi

बैकलेस एंब्रायडर्ड ब्लाउज (Backless Blouse

अगर आप एंब्रायडर्ड बैकलेस ब्लाउज की डिजाइन तलाश रहे हैं तो Janhvi के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकते हैं जिसे बनवाना काफी आसान है।

Image credits: our own

दिशा पाटनी के हॉट लुक की BF ने ली मिरर सेल्फी, कमाल लुक में किया धमाल

दीदी का देवर होगा दीवाना, जब पहनेंगी Malavika Mohanan की साड़ियां

इस लड़की ने किया रोटी-चावल बंद, फिर ऐसे हुआ 35 किलो वेट लॉस

धोनी की जगह आने वाले Ruturaj Gaikwad को भी है कार-बाइक का शौक